Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पर्स भी है फैशन सिंबल

हमें फॉलो करें पर्स भी है फैशन सिंबल
ND
कुछ ऐसा चीजें होती हैं जिन्हें होने के बावजूद आप उन्हें बार-बार खरीदते हैं। इस लत को फिजूलखर्ची कह लीजिए या फिर फैशन की बयार में खुद को अपडेट करने की मशक्कत। बैग या झोला भी इसी फेहरिस्त में शामिल है। ये फैशन स्टाइल का ऐसा फंडा है जिसे कितना ही खरीद लिया जाए कभी मन नहीं भरता।

आपका बस चले तो आप हर पोशाक के साथ मैचिंग कैरी बैग खरीद डालें। ऐसा संभव तो नहीं लेकिन फिर भी आप मौका देखकर कई बार जरूरत न होने पर भी पर्स की खरीदारी कर ही डालती हैं।

क्या आप जानती हैं कि बैग ही आपको जवाँ बनाता है। रीमा इस साल 30 की हो गई है लेकिन उनके ड्रेसिंग सेंस और बैग को देखकर वे अपनी उम्र से 5 साल छोटी लगती हैं। पूछने पर बताती है कि दिल जवां होना चाहिए उम्र का क्या है। दिल जवाँ है तो खुद को कैरी करने का अंदजा भी जुदा हो जाता है।

अब वे जमाने लद गए जब महिलाएँ उम्र के बढ़ने पर बोरिंग पर्स कैरी करती थीं। बाजार में भी एक से एक स्टाइलिश पर्स की भरमार है जो फैशनेबल तो हैं ही साथ ही हर ड्रेस पर कैरी भी आसानी से किए जा सकते हैं। महिलाओं में बैग की दीवानगी इस कदर बढ़ गई है कि कई बार तो एक रंग का पर्स आपके पास होगा लेकिन आप उसी रंग का एक और पर्स खरीद लेंगी ये तर्क देते हुए कि इसका लुक पहले वाले से अलग है।

यह बात भी सही है कि आपकी अलमारी में न जाने कितने पर्स टंगे हों लेकिन फिर भी बाजार में फैशनेबल बैग देखते ही आपकी नजर उस पर टिक जाती है और जी ललचा जाता है। मन करता है क्यों न इसे भी खरीद लिया जाए।

खुद को फैशनपरस्त दिखाने के लिए आजकल स्टाइलिश बैग पर हर किसी की नजर है। आखिर बैग भी तो ढेरों किस्म के हैं बाजार में। झोला स्टाइल से लेकर पोटली बाबा की या फिर अम्ब्रेला स्टाइल। इन पर्स की खासियत भी यही है कि आप इन्हें किसी भी ड्रेस पर कैरी कर सकती हैं। वैसे झोला स्टाइल आजकल फिर जोरों पर है।

यह बात अलग है कि इसमें सामान को डालते ही सारा सामान झोल हो जाता है। आप पर्स खोजेगी तो वह नहीं मिलेगा चूंकि इसमें सारा सामान अस्त-व्यस्त हो जाता है। पर फिर भी झोले पर्स खूब ट्रेंड में है। इसके अलावा और भी बहुत से बैग्स चलन में हैं। तो अगर आप ये मानती हैं कि पर्स पर आप खूब पैसा खर्च करती हैं तो घबराइए नहीं वह आपकी फैशनपरस्त दिखने की निशानी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi