Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डेल का नया डि‍वाइस डेल स्‍ट्रीक

हमें फॉलो करें डेल का नया डि‍वाइस डेल स्‍ट्रीक
ND
डेल ने हाल ही में भारत में अपना नया प्रोडक्‍ट डेल स्‍ट्रीक टेब्‍लेट लॉन्‍च कि‍या है जि‍सकी कीमत है 35000 रु.। हालाँकि‍ इस डि‍वाइस की कीमत लगभग एक जैसे फीचर्स वाले सैमसंग के गैलेक्‍सी एस जैसे एन्‍ड्रॉइड स्‍मार्टफोन से ज्‍यादा है। डेल स्‍ट्रीक कोई स्‍मार्टफोन नहीं हैं बल्‍कि‍ यह स्‍मार्टफोन और नेटबुक के बीच का एक हइब्रि‍ड डि‍वाइस है।

डेल स्‍ट्रीक में आप पाएँगे 5 इंच बड़ी कैपेटेटि‍व मल्‍टी-टच डब्‍ल्‍यूवीजीए स्‍क्रीन जि‍स पर आप वीडि‍यो और सर्फिंग का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा स्‍ट्रीक में और भी कई रोमांचि‍त कर देने वाले फीचर्स हैं जैसे क्‍वालकॉम का 1 गीगा हर्ट्ज स्‍नैपड्रेगन एआरएम आधारि‍त मोबाइल प्रोसेसर, 3जी सुवि‍धा, वाईफाई और ब्‍लूटूथ कनेक्‍शन।

इसके कनेक्‍टिवि‍टी फीचर्स द्वारा आप ऐ साथ कई काम यानी मल्‍टीटास्‍किंग का लाभ लें सकते हैं साथ ही म्‍यूजि‍क और वीडि‍योज भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। सोशल नेटवर्किंग के जरि‍ए अपने परि‍वार और दोस्‍तों के साथ कनेक्‍टेड रह सकते हैं। इसके अलावा इसमें वॉइस कॉल, ईमेल और इंस्‍टेंट मैसेजिंग की सुवि‍धा भी है।

साथ ही इसमें 5 मेगा पि‍क्‍सेल कैमरा है जो आपको ऑफटोफोकस और ड्यूल लेड फ्लैश जैसी वि‍शेषताओं के साथ मि‍लेगा। इस डि‍वाइस में फंट फेसिंग कैमरा भी उपलब्‍ध है। जीपीआरएस की सुवि‍धा वाले स्‍ट्रीक में आप 32 जीबी तक का मैमोरी कार्ड इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

यह डि‍वाइस एन्‍ड्रॉइड 1.6 ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम पर काम करता है हालाँकि‍ कंपनी इसे अपडेटेड वर्जन एन्‍ड्रॉइड 2.2 पर लॉन्‍च करने की भी तैयारी कर रही है। टाटा डोकोमो के प्रीपेड यूजर्स के लि‍ए डेल स्‍ट्रीक 500 एमबी का डेटा यूसेज फ्री दे रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi