Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोकिया ई-75 लांच

थर्ड पार्टी ई-मेल सेवा प्रदाता उपलब्‍ध होंगे

हमें फॉलो करें नोकिया ई-75 लांच
नोकिया इंडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर विनित तनेजा ने मॉडल के साथ बुधवार को नई दिल्ली में बेमिसाल खूबियों से युक्त ई-75 मोबाइल फोन को लांच किया।

अग्रणी मोबाइल कंपनी नोकिया ने ई-मेल का इस्तेमाल एसएमएस की तरह करने की सुविधाओं से युक्त नया मॉडल ई-75 बुधवार को लांच किया। कंपनी के मार्केटिंग निदेशक विनीत तनेजा ने यहाँ पत्रकारों को बताया कि यह मॉडल एक साथ 16 ई-मेल अकाउंट को सपोर्ट करता है।

कंपनी मोबाइल फोन के जरिए मेसेजिंग सर्विस की भी शुरुआत कर रही है। बाजार में ब्लैकबेरी और अन्य कंपनियों की ई-मेल सेवा वाले फोन से टक्कर लेने के सवाल पर श्री तनेजा ने बताया कि ई-75 में ई-मेल के अलावा म्यूजिक, डाउनलोडिंग, नेविगेशन सहित अन्य सभी जरूरी फीचर मौजूद होने के कारण यह अपने प्रतिद्वंद्वियों पर भारी पड़ेगा। इसमें थर्ड पार्टी ई-मेल सेवा प्रदाता जी मेल, रेडिफ मेल, याहू, सिफी, इंडिया टाइम्स, हॉट मेल, नेट फोर और इनडॉट कॉम की एक्सेस मौजूद है। इसके अलावा मोबाइल सेवा प्रदान कंपनी की इनहाउस ई-मेल सेवा का इस फोन पर उपयोग किया जा सका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi