Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी के डर से भाजपा से दूर हैं मुसलमान

हमें फॉलो करें मोदी के डर से भाजपा से दूर हैं मुसलमान
नई दिल्ली , बुधवार, 16 अप्रैल 2014 (10:22 IST)
नई दिल्ली। शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने कहा कि भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को लेकर मुस्लिमों के अंदर अभी भी शंका बनी हुई है। मुसलमान मोदी की बजाय राजनाथ को ज्यादा स्वीकार करते हैं, जैसे वो अटल जी को करते थे।
FILE

धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने कहा कि मुसलमानों में मोदी को लेकर अभी भी डर बना हुआ है। इस वजह से ही मुसलमानों ने भाजपा से दूरी बना रखी है।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मंगलवार को शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद और सुन्नी धर्मगुरु फिरंगी महली से मुलाकात की थी। ताकी पार्टी को उनका समर्थन हासिल हो सके। मुलाकात के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने राजनाथ की जमकर तारीफ की थी।

अगले पन्ने पर... भाजपा भी चली कांग्रेस की राह...


राजनाथ की मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात के बाद भाजपा पर भी धर्म की राजनीति करने के आरोप लगने लगे हैं। हालांकि भाजपा पर पहले हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण के प्रयास करने के आरोप लगते रहे हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जब सोनिया ने मुस्लिम नेता इमाम बुखारी समेत कई मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की थी। जिसके बाद इमाम बुखारी ने मुसलमानों से कांग्रेस को वोट देने की भी अपील की थी। इस मुलाकात के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया था।

मुस्लिम धर्मगुरुओं से राजनाथ सिंह की मुलाकात पर समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। एसपी नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि वोट के लालच में भाजपा कुछ भी कर सकती है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi