Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी ने वाराणसी से भरा नामांकन

हमें फॉलो करें मोदी ने वाराणसी से भरा नामांकन
वाराणसी , गुरुवार, 24 अप्रैल 2014 (14:55 IST)
वाराणसी। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी गुरुवार को रोड शो के बाद अपना नामांकन दाखिल किया।
PR

* नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से पर्चा भरा।
* सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी के हाथ खून से रंगे हुए हैं इसलिए मालवीय की मूर्ति को धोया।
* सपा ने गंगाजल से धोयी मदनमोहन मालवीय की मूर्ति, मोदी ने किया था मूर्ति पर माल्यार्पण।
* मोदी ने नामांकन भरने से पहले कहा कि न मैं आया, न मुझे किसी ने भेजा, मुझे मां गंगा ने बुलाया है।
* मोदी के प्रस्तावक है पंडित छन्नूलाल।
* कलेक्ट्रेट पहुंचे मोदी। कई उम्मीदवार पहले से अंदर। नामांकन भरने के लिए करना पड़ रहा है इंतजार।
* विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। नामांकन भरने जा रहे हैं मोदी।
* मिंट रोड पहुंचे मोदी, रोड शो खत्म।
* वाराणसी में दिख रहा है मोदी की लहर, जगह-जगह हो रही है पुष्प वर्षा।
* भगवा रंग में रंगी भगवान शिव की नगरी।
* हर-हर मोदी घर घर मोदी के नारे लग रहे हैं।
* मोदी झलक पाने के लिए सड़कों पर उतरे वाराणसी के लोग।
* मलहदिया चौक से मोदी का रोड शो शुरू। रोड शो में उमड़ी भीड़।
* मलहदिया चौक पर मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
* महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए।
* लगभग सवा 11 बजे मोदी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे।
* कुछ ही देर बाद वह एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के लिए निकल गए।
* मोदी विशेष वायुयान से वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे।
* मोदी के चुनाव प्रबंधकों का दावा है कि इस रोड शो में लाखों लोग शामिल होंगे
* विद्यापीठ में लैडिंग के बाद सुरक्षा घेरे में कार से मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा तक आएंगे। यहां से मोदी खुली जीप में सवार होकर नामांकन स्थल को रवाना होंगे।
* नामांकन दाखिल करने से पहले वह समर्थकों के हुजूम के साथ एक रोड शो भी करेंगे।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi