Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल के गढ़ अमेठी में नरेंद्र मोदी का भाषण

हमें फॉलो करें राहुल के गढ़ अमेठी में नरेंद्र मोदी का भाषण
PR
लखनऊ। देश भर में प्रचार करने के बाद अब नरेंद्र मोदी की निगाहें उत्तरप्रदेश पर टिक गई हैं। अब वे ज्यादा से ज्यादा सभा उत्तरप्रदेश में लेंगे। सोमवार को उन्होंने अंबेडकर नगर और फैजाबाद में रैलियों को संबोधित किया। कुछ समय पश्चात वे अमेठी में स्मृति ईरानी के पक्ष मेमोदी रैली को संबोधित करतहुकहि....

* सवाल चुनाव का नहीं, एक गरीब मां के बेटे की इज्जत का है। एक चाय वाले के बेटे की इज्जत का है।
* 7 तारीख को आपके दिल का कमल आपकी अंगुली पर उतरना चाहिए
* अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
* हम सबका एक ही मंत्र होना चाहिए 'विकास'।
* मैं अपने प्रतिनिधि के रूप में अपनी छोटी बहन को आपके पास छोड़कर जा रहा हूं।
* स्मृति आपका उतना ही ख्याल रखेगी जितना की आपकी बहन रखती है
* आपने 60 साल शासक चुने हैं, लेकिन अब 60 महीने के लिए सेवक चुनिए।
* 7 तारीख को सब मतदान करें। पहले मतदान फिर जलपान

* सीताराम केसरी कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष थे, वे अति पिछड़ी जाति से आते थे। कांग्रेस नेताओं ने केसरी जी को दफ्तर से उठाकर बाहर फेंक दिया। राहुल भैया, यह किसका गुस्सा था। यह आपकी माताजी का गुस्सा था। सोनियाजी ने सीताराम केसरी का अपमान किया।
* अंग्रेजों ने गुस्से के चलते बहादुर शाह जफर को दिल्ली मो दो गज जमीन नहीं दी ठीक उसी तरह मैडम सोनिया ने अपनी ही पार्टी के एक पूर्व प्रधानमंत्री को दिल्ली में अंतिम संस्कार के लिए दो गज जमीन देने से मना कर दिया था। यह मैडम सोनिया का ही गुस्सा था।
* ये महंगाई, भ्रष्टाचार और अमेठी के विकास के मुद्दे पर जवाब नहीं देते।
* देश जिम्मेदारियों से चलता है, लेकिन इन्होंने जिम्मेदारीन हीं निभाई।
* इस परिवार ने आपके साथ वादा खिलाफी की, अब नाता तोड़ने का वक्त आ गया है
* ये कहते हैं कि मोदी हार जाएगा तो कहां जाएगा। इन्हें इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं फिर चाय बेचकर गुजारा कर लूंगा।
* क्या दो वक्त की रोटी के लिए भ्रष्टाचार करने की जरूरत है।
* मैं चार बार से गुजरात का मुख्‍यमंत्री हूं, लेकिन फिर भी मेरी 90 साल की मां वोट डालने के लिए किराए के ऑटो से गई थी।
* मैं न खाऊंगा और न खाने दूंगा

* काम करने के लिए इरादा और समझ चाहिए।
* ये काम नहीं करने लिए स्थानीय सरकार को दोषी ठहराते हैं।
* मुलायमसिंह से हमारा विरोध है, मैं भी उनकी आलोचना करता हूं। यदि मैं भी मुलायमसिंह से या बसपा विधायकों से मदद मांगूगा तो वे इनकार नहीं करेंगे।
* मां-बेटे ने पूरे देश को ठगा है।
* राहुल कहते हैं कि मोदी गुस्से की राजनीति करते हैं
* कांग्रेस नेता कहते हैं कि राहुल भैया राजीवजी के कदमों पर चलते हैं। मैं भी यह मानता हूं।
* स्व. राजीव गांधी जो उस समय पार्टी महासचिव थे, ने आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री को सार्वजनिक रूप से डांटा था।
* नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में कई बार स्मृति 'बहन' और 'मेरी छोटी बहन' कहकर संबोधित किया

* आपने 40 साल तक अमेठी की जनता के साथ धोखा किया है
* अमेठी के लोग अब जाग गए हैं।
* अब न तो वे दबाव में आएंगे न उन्हें खरीदा जा सकता है।
* स्मृति ईरानी ने यहां दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है।
* इस बार अमेठी के लोग गांधी परिवार से सवाल पूछ रहे हैं।
* अगली बार मुझसे भी सवाल पूछना कि आपकी छोटी बहन स्मृति ईरानी ने क्या किया

* मैं अमेठी में मांगने के लिए ही आया हूं। लोकतंत्र में जनता जनार्दन ईश्वर का रूप होती है, परमात्मा का रूप होती है। जनता के सामने मांगने जाने में मैं गर्व महसूस करता हूं।
* सोनिया मैडमजी, आप जैसे राज परिवार ने हमारे जैसे लोगों को मांगने के सिवाय कुछ छोड़ा ही नहीं।
* लूटने वालों से मांगने वाला ज्यादा अच्छा होता है।
* बेटे को सैटल करने के लिए मां ने क्या कुछ नहीं किया। मैं एक मां को समझ सकता हूं।
* मैं आपको बता रहा हूं कि आपके 10 साल की मेहनत पानी में जा रही है। मैं आपकी परेशानी समझ सकता हूं।
* सोनिया के इस बयान पर कहा कि मोदी ऐसा कह रहे हैं जैसे वे प्रधानमंत्री बन गए हैं, इस मोदी ने कहा 'आपके मुंह में घी-शक्कर'।

स्मृ‍ति क्या बोलीं और स्मृति पर क्या बोले मोदी...


* स्मृति ईरानी आपके (गांधी परिवार) के पापों को धोने के लिए यहां आई हैं।
* प्रियंका को जवाब, कांग्रेस का नेता यह कहता है कि स्मृति ईरानी है कौन? लोकतंत्र में यह सवाल पूछने का अधिकार किसी को नहीं है।
* अहंकार जब सातवें आसामान पर पहुंचता है तो सुध बुध खो जाती है और शिष्टाचार भी समाप्त हो जाता है।
* आप क्या चाहते हैं- पीने का पानी, सड़क और बिजली और शौचालय ही तो चाहते हैं।
* लेकिन, इतन बड़े लोगों ने यहां लोगों के लिए शौचालय तक उपलब्ध नहीं करवाए।
* मैं किसी को भला बुरा कहने नहीं आया हूं।
* मैं सिर्फ आपकी पीड़ा बांटने आया हूं।
* 40 साल में एक परिवार ने तीन पीढ़ियों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है

* मैं अमेठी से 'ए' शुरू करना चाहता हूं और विकास के 'बी' तक ले जाना चाहता हूं
* मैं यहां बदले की राजनीति करने के लिए नहीं आया हूं। मैं यहां बदलाव की राजनीति करने आया हूं।
* मुझे मेरी छोटी बहन पर ज्यादा भरोसा है। सबको अपनी बहन पर भरोसा नहीं आता है।
* आज स्मृति ईरानी की स्थिति ऐसी है कि उन्हें गांधी परिवार के लोगों से ज्यादा अमेठी के गांवों के नाम मालूम है।
* स्मृति जी को मैंने राहुल की मुसीबत बढ़ाने के लिए नहीं भेजा, बल्कि अमेठी की मुसीबतें दूर करने के लिए भेजा है।
* स्मृति राज्यसभा सदस्य हैं, लेकिन मैंने सोचा कि यूपी के जिस राज्य की हालत सबसे ज्यादा खराब है, उसकी जिम्मेदारी स्मृति को दूंगा। तब अमेठी मेरे दिमाग में नहीं था
* आने वाले दिनों में अमेठी का ऐसा कायापलट कर दूंगा कि दुनिया के विश्वविद्यालय यहां शोध करने के लिए आएंगे।
* स्मृति को मैंने चुना है। अब आपको सिर्फ मुहर लगाने की जरूरत है
* अमेठी से कमल भेजिए, मजबूत सरकार बनाइए

* राहुल के गढ़ में नरेन्द्र मोदी की रैली।
* जैसे ही नरेन्द्र मोदी ने स्मृति ईरानी को अपनी छोटी बहन कहा, सभा स्थल तालियों से गूंज उठा।
* मां-बेटे की सरकार गई, इस सरकार को कोई नहीं बचा सकती। इस सरकार को अब कोई नहीं बचा सकता।
* देश की जनता से आशीर्वाद लेने का प्रयास किया।
* मोदी ने मंच पर उपस्थित सभी का आभार माना। और उन्होंने कहा अंत में कहा हमारी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मेरी छोटी बहन स्मृति ईरानी जी।

* अमेठी है तैयार, अबकी बार...मोदी सरकार
* अमेठी में किसानों ने लाठी मिलती है।
* ये चुनाव अमेठी के लिए अहम है
* स्मृति ने कहा कि वोट के लिए रिश्तों का सौदा किया।

* अमेठी की जनता आज पूछे ये सवाल कि रिश्तों के बोझ के तले बार-बार अमेठी को दबाया गया, छला गया लेकिन अमेठी को कभी कुछ नहीं मिला।
* ईरानी ने कहा- अमेठी के लिए मेरे नाम की घोषणा हुई तो जब कुछ पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि क्या आपने राहुल को ललकार है तो मैंने कहा कि नहीं भाई मुझे तो अमेठी की जनता ने पूकारा है।
* स्मृति ईरानी ने कहा 'अबकी बार, मोदी सरकार'
* स्मृ‍ति ईरानी ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कहा कि मैं इस मंच से अमेठी की जनता को प्रणाम करने से पहले कहना चाहती हूं कि आज भारत की नजर अमेठी में लगी है जहां आज हमारे भारत के भावी प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र भाई मोदी पधारे हैं।
* मोदी ने अमेठी का घोषणा पत्र जारी किया।
* अमेठी के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। स्मृति ईरानी और नरेंद्र मोदी सहित कई स्थानीय नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया।
* मंच पर स्मृति ईरानी सहित कई बड़े नेता मौजूद।
* अमेठी पहुंचे नरेंद्र मोदी, मोदी के पक्ष में नारे लगाए जा रहे हैं।

* सभा से पहले नरेन्द्र मोदी ने ट्‍वीट कर सवाल पूछा है कि इतने वर्षों में गांधी परिवार ने अमेठी के लोगों के लिए क्या किया है।
* नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में पहुंच रहे हैं अमेठी।
* यहां से स्मृति ईरानी भाजपा की उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने कवि कुमार विश्वास को मैदान में उतारा है।
* अमेठी में 7 मई को मतदान होगा।
* पिछले चुनाव में राहुल गांधी यहां से तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे।
* अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र के मैदान में नरेंद्र मोदी की रैली में जुटे लाखों लोग। मोदी के आने का इंतजार..

फैजाबाद और अंबेडकर नगर में क्या बोले मोदी... पढ़ें अगले पेज पर...



फैजाबाद में नरेंद्र मोदी ने क्या कहा...
* मोदी ने कहा कि देश को मजबूत दरोगा चाहिए।
* मोदी ने पूछा कि दिल्ली में आपको कैसी सरकार चाहिए? मां-बेटे की सरकार चाहिए? रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार चाहिए? या आपको भाजपा की मजबूत सरकार चाहिए?

* मोदी ने कहा कि राम की धरती से लोगों को रामराज्य की आस दिलाता हूं।
* मोदी ने कहा कि गांधी जी ने भी राम राज्य की तारीफ की थी।
* मोदी ने कहा कि भगवान राम की परंपरा में वादाखिलाफी की जगह नहीं है।
* रामराज्य का मतलब है सभी का विकास और सभी खुशहाल। मंच से उन्होंने कहा कि प्राण जाए पर वचन न जाए।

* राम की परंपरा में वादाखिलाफी नहीं होती।
* राम की धरती से विश्वास दिलाता हूं। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा।
* ये सपा, बसपा और कांग्रेस अलग-अलग हैं क्या? आप बताइए बहनजी को सीबीआई से कौन बचाता है?, नेताजी को कौन बचाता है? ये तीनों लखनऊ में कुश्ती का नाटक करते हैं और दिल्ली में दोस्ती करते हैं। यह सपा, बसपा और कांग्रेस एक ही थाली में खाते हैं। ये आपको धोखा देते हैं।
* जिन्होंने वादा तोड़ा आप उन्हें माफ करोगे?
* इन्होंने वचन दिया था रोजगादेनका। यहां कोई है जिनको रोजगार मिला? क्या आपको रोजगार मिला?
* मां-बेटे की सरकार ने वादा किया था कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार बनेगी तो 10 करोड़ नौजवानों को रोजगार मिलेगा।
* कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में कहा था 100 दिन में रोजगार देंगे।
* कांग्रेस पर्दे के पीछे मलाई खाती है।
* गांधीजी ने रामराज्य की तारीफ की थी
* मोदी के मंच पर प्रस्तावित राम मंदिर और भगवान राम की तस्वीर
* मोदी की अयोध्या के पास फैजाबाद में रैली।

नरेन्द्र मोदी ने आम्बेडकर नगर में कहा कि...
* किसान की जेब में हरी हरी नोट नहीं होंगे तो देश नहीं चलेगा। देश भी तभी हरा भरा होगा जब किसान की जेब भी हरी भरी होगी।
* दिल्ली में मां-बेटे की सरकार है। वे खुद को जनता के प्रति जवाबदेह नहीं मानते हैं। उन्होंने पिछले घोषणा पत्र में 100 दिन महंगाई घटाने का वादा किया था, लेकिन क्या हुआ? हकीकत आपके सामने है।
* शास्त्रीजी ने नारा दिया था 'जय जवान जय किसान' मगर केन्द्र की सरकार का नारा है 'मर जवान, मर किसान'।

* मुझे मांगना मंजूर है, लेकिन लूटना मंजूर नहीं। बाकी पार्टियां सिर्फ लूटने का काम करती हैं।
* यहां आने वाली सरकारें सिर्फ एक दूसरे से हिसाब चुकता करने का काम करती हैं।
* बाप-बेटे की सरकार आती है तो वे बहनजी से हिसाब चुकता करते हैं और बहनजी की सरकार आती है तो वे बाप-बेटे से हिसाब चुकता करती हैं।
* हम संसद के अपराधियों से मुक्त करेंगे।
* जनता का हिसाब कोई भी चुकता नहीं करना चाहता।
* कौन करेगा जनता का हिसाब? हम जनता का हिसाब चुकता करेंगे।

* बसपा, सपा और कांग्रेस लखनऊ में तो कुश्ती करते हैं, मगर दिल्ली में जाकर दोस्ती करते हैं।
* बसपा, सपा और कांग्रेस एक ही थाली में खाते हैं। मैडम सोनिया जी परोसती हैं और ये बड़े चाव से खाते हैं।
* कांग्रेस ने सरदार पटेल के साथ अन्याय किया। इसका जवाब देना मैंने तय कर लिया है। इसलिए मैं गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल का सबसे ऊंचा स्मारक बनाने वाला हूं। मैं इस इलाके का आभारी हूं कि आपने हर इलाके से स्मारक के लिए लोहा भेजा है

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi