Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुछ खास टिप्स सेहत के लिए

ये बातें हैं काम की

हमें फॉलो करें कुछ खास टिप्स सेहत के लिए
नीता राव
NDND
-सुबह का नाश्ता अनिवार्य रूप से करें, जो पौष्टिक हो। दोपहर का भोजन सामान्य तथा रात्रि भोजन हल्का लें।

-भोजन के तुरंत पहले व बाद में पानी न पिएँ और नीबू मिला जल दिन में प्रचुर मात्रा में लें।

-भूख न होने पर खाना न खाएँ। भोजन में तेल-घी की मात्रा सीमित रखें।

-पानी ज्यादा पिएँ। कम से कम दिनभर में 8-10 गिलास। कम पानी पीने वालों को कब्ज तथा अन्य दिक्कतें हो सकती हैं। जल रक्त को तरल बनाता है।

-सुबह उठते ही 1 गिलास ताँबे के लोटे का कुनकुना पानी पिएँ।

-रात को सोते समय 1 गिलास कुनकुने पानी में नीबू डालकर पिएँ।

webdunia
NDND
-रोटी कम खाएँ। सब्जी-फलों का सेवन अधिक करें।

-भोजन के बाद तुरंत नहीं सोएँ। खाना खाकर 40-50 कदम टहलें, फिर सोने जाएँ।

-सुबह-शाम नियमपूर्वक शक्ति अनुसार खुली हवा में तेज चलकर टहलें या हल्का व्यायाम करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi