Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तनाव दूर करते हैं- चांद, सांप और शराब

वैभवी बाकलीवाल

हमें फॉलो करें तनाव दूर करते हैं- चांद, सांप और शराब
तनाव को दूर करने के कई सारे तरीके ईजाद हुए हैं लेकिन अब कुछ नए एवं दिलचस्प तरीके आजमाए जा रहे हैं। ये तरीके न सिर्फ अजीब हैं, बल्कि इनमें से कुछ तो डरावने भी हैं। मसलन, आप अपनी गर्दन की जकड़न से परेशान हैं तो गर्दन की एक्सरसाइज और मसाज को छोड़कर कुछ नया कीजिए... सांप से मसाज करवाई जाए तो शायद ..!


FILE



यदि आप अपने काम के लिए लगातार मध्य-पूर्व की यात्राएं करते हैं, तो सांपों से मसाज कराने के लिए इसराइल रुकें। यदि आपको इससे डर लगता है तो फिर मुम्बई में ही एक पेडिक्योरिस्ट के यहां मछलियों से अपने पैर कुतरवाइए ... और चांद क्यों नहीं आपके तनाव को दूर करने में आपका साथ दे सकता है? ऐसे ही कुछ अजीबो-गरीब तरीके इन दिनों थैरेपी के रूप में आजमाए जा रहे हैं

अगले पेज पर पढ़ें : चांद कैसे दूर करता है तनाव

मून थैरेपी

webdunia
FILE



जानकार दावा करते हैं कि चांद के हर रूप से तनाव का इलाज किया जा सकता है। पूरे चांद की किरणों को नकारात्मक ऊर्जा और थकान आदि दूर करने में उपयोग किया जाता है। इसके लिए एक विशेष प्रकार का ट्रीटमेंट किया जाता है। इसमें पूरा चांद, शुक्ल पक्ष और बढ़ते चांद- जैसी जरूरत हो, वैसी थैरेपी की जाती है।

webdunia
FILE


इसमें पारदर्शकांच की दीवारों वाले एक कमरे में सफेद लहराते पर्दों और हरियाली के बीच लगातार आ रही चांदनी या फिर अंधेरे में आपको रखा जाता है। इसमें नींबू, कटहल और समुद्री नमक से स्क्रबिंग व मसाज की जाती है।

अगले पेज पर पढ़ें : कैसे होता है शराब का शाही स्नान

webdunia
FILE
बीयर स्नान
आप खुद को बड़े बीयर टब में डुबो सकते हैं। लकड़ी के टब में एक विशेष तरह की शराब, जिसमें यीस्ट, मॉल्ट और हॉप होती है। ऊपर से गर्म पानी डाला जाता है। इससे बुलबुले उठते हैं, जो जकूजी जैसा आभास देते हैं।

और हां, ज्यादातर बीयर स्पा टब में रहने के दौरान आपको घूंट भरने के लिए भी बीयर उपलब्ध कराते हैं! 20 मिनट इसमें रहने के बाद आपको एक कॉटन की शीट में लपेट दिया जाता है।

फिर सूखने के लिए आपको एक बिस्तर में लपेट कर लुढ़काया जाता है। समापन ठंडे पानी के स्विमिंग पूल में नहाने से होता है।

अगले पेज पर पढ़ें : सांपों के साथ कैसे होती है मसाज

स्नेक मसाज

webdunia
FILE
यह थोड़ा अजीब है और बहुत डरावना भी...। इसराइल में स्नेक मसाज पार्लर है, जहां सांप आपके तनाव को कम करने का काम करते हैं। हां, ये जहरीले नहीं होते हैं।

रगड़ने के लिए 6 सांप होते हैं और इनकी लंबाई मसाज के तरीकों पर निर्भर करती है।

सबसे बड़े वाले का काम मांसपेशियों के तनाव को कम करना है।

छोटा वाला सांप आपकी पीठ पर लहराकर, रेंगकर मसाज करता है।

सांप आपके शरीर पर आपके शरीर पर रेंगते हुए आपके सभी ऊतकों की मसाज करते हैं।

अगले पेज पर पढ़ें : फिश स्पा का रहस्य

फिश पेडिक्योर
webdunia
FILE


इसे तो मुंबई में ही कराया जा सकता है। इसमें पैरों को धोकर पानी से भरे आधे टैंक में रखा जाता है। टैंक में हॉक्टर मछली के रूप में जानी जाने वाली ताजे पानी की मछली गारा रूफा होती है।

मछल‍ी 15 से 20 मिनट तक आपके पैरों को हल्के से कुतरती है। विशेषज्ञ बताते हैं कि गारा रूफा आपके पैरों की मृत कोशिकाएं खा जाती है।

webdunia
FILE


यानी आपकी तनाव मुक्ति और मछली की उदर पूर्ति! एक खास बात यह भी है कि इस थैरेपी के बाद आपके पैरों मछली की बदबू नहीं आती है। अब यह आपको तय करना है कि आप तनाव दूर करने के लिए सांपों को उपकृत करेंगे या फिर चांद को। (समाप्त)


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi