Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बोर होना सेहत के लिए अच्छा नहीं

क्या करें ऊब से बचने के लिए

हमें फॉलो करें बोर होना सेहत के लिए अच्छा नहीं
श्रेयांशी खंडेलवा
ND
ND
बहुत ज्यादा काम या नया काम ही तनाव नहीं देता। कई बार वही पुराना काम व नए चुनौतीपूर्ण काम का अभाव भी हमें टेंशन दे सकता है! अगर आप लगातार एक जैसा काम करते हुए बोर हो रहे हैं तो संभल जाइए यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

बोर होने के नुकसा
1 लगातार बोर होते रहने से जीवन में नीरसता आ जाती है, इससे चेहरे की त्वचा अपनी चमक खोने लगती है।

2 जीवन के प्रति उत्साह ना रहने से चि‍ड़चिड़ापन और उद्वीग्नता आ जाती है।

3 आँखें बुझी-बुझी लगती है।

4 छोटे-छोटे रोग शरीर में घर बनाने लगते हैं।

5 सबसे पहला असर प्राकृतिक भूख पर पड़ता है। भोजन के प्रति अरुचि होने लगती है।

क्या करें बो‍रियत से बचने के लि
अपनी रुचि के अनुरूप कार्यों के लिए समय निकालें।

कुछ समय योग, भक्ति या व्यायाम के लिए निकालें।

मित्रों एवं परिवार वालों के साथ समय बिताएँ।

प्राकृतिक स्थानों पर जाएँ।

ऐसी पुस्तकें पढ़ें, जिनमें आपकी रुचि हो।

webdunia
ND
ND
मनपसंद संगीत सुनें।

सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएँ।

छोटे बच्चों के साथ खेलें और बचपन याद करें।

वृद्धाश्रम के रहवासियों के साथ समय बिताएँ।

कोई पुरानी हास्य फिल्म की सीडी लाकर देखें।

ब्यूटी पार्लर जाकर नया हेयर स्टाइल आजमाएँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi