Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हॉट सीजन में रहें कूल

हमें फॉलो करें हॉट सीजन में रहें कूल
हम कुछ बातों का ध्यान रखकर गर्मी में भी रह सकते हैं 'कूल-कूल'....

* सुबह-सबेरे या शाम को व्यायाम हेतु समय अवश्य निकालें।

* घर से कहीं भी बाहर जाते समय सन्सक्रीन लोशन लगाएँ, पूरी तरह कवर्ड (स्कार्फ, ग्लब्स, समर कोट आदि) होकर बाहर निकलें, ढेर सारा पानी पिएँ।

* आँखों को सूर्य की तेज किरणों से बचाने के लिए अच्छी क्वालिटी के सनग्लासेस इस्तेमाल करें।

* हमेशा पानी की बॉटल साथ में रखें। इसमें ग्लूकोज या नींबू पानी भी मिला सकते हैं।

* कॉटन के हल्के रंगों को पहनावे में प्राथमिकता दें।

* 10 से 4 बजे तक घर या ऑफिस से बाहर निकलते समय अपना विशेष ध्यान रखें।

इसके अलावा गर्मी में रॉक साल्ट (खनिज नमक), जीरा, सौंफ व इलायची जैसे मसाले तथा दही, कच्ची केरी का पना, पुदीना, बेल के फल का रस, ठंडाई, चटनियाँ, सत्तू और जलजीरा जैसी चीजें भी शरीर के लिए बेहद अनुकूल होती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi