Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मलेरिया से बचाएँगे मच्छर

सेहत समाचार

हमें फॉलो करें मलेरिया से बचाएँगे मच्छर
ND
आने वाले समय में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का भय खत्म हो जाएगा। आप मच्छरों से डरेंगे नहीं, बल्कि उन्हें अपने घर में पालने की कोशिश करेंगे। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा जेनेटिकली मॉडीफाइड मच्छर बनाने का दावा किया है, जो खुद ही मलेरिया की वैक्सीन फैलाएगा।

मच्छर अपने मुँह में वैक्सीन लेकर चलेगा। जापान की जिकी मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुए शोध में वैज्ञानिकों ने बताया है कि पिछले दशक में हुए शोध की बदौलत इस तरह की उम्मीद बनी है। इस शोध में ऐसे जीएम मच्छर विकसित किए गए हैं जो इंसानों को काटने के दौरान उनमें मलेरिया से ल़ड़ने की क्षमता विकसित करेंगे।

इससे यह मच्छर जिन्हें काटेंगे, उन्हें मलेरिया होने की संभावना लगभग शून्य हो जाएगी। इससे पहले इन्हीं वैज्ञानिकों ने ऐसा मच्छर विकसित किया था जिसकी लार में लेशमानिएसिस रोग की वैक्सीन बनती थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi