Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिर भी मैं गुनहगार हुआ

हमें फॉलो करें फिर भी मैं गुनहगार हुआ
योगेन्द्र दत्त शर्मा
ये हादसा भरी महफ़िल में बार-बार हुआ,
तलाश थी हमें जिसकी, वही फ़रार हुआ।

ये दौर क्या है, ये कैसा अजीब मौसम है,
शहीद मैं हुआ, पर किसको ऐतबार हुआ।

मेरे शहर में ये कैसी हवा चली यारो,
मैं क़त्ल भी हुआ, फिर भी मैं गुनहगार हुआ।

मैं फूल बनके चमन में महक लुटाता रहा,
मेरा वजूद मगर काँटों में शुमार हुआ।

तमाम उम्र भटकती रही ख़लाओं में,
मेरी सदा का, भला किसको इंतज़ार हुआ।

WDWD
मेरे बनाए गए रास्ते थे, पर उनसे
मेरा गुज़रना रक़ीबो को नागवार हुआ।

जो ख़ुशबुओं का गला घोटने में माहिर था,
वो रातों-रात ही ख़ुशबू का इश्तहार हुआ।

मुझे मिटाके, चला है सँवारने सब्ज़ा,
सितमज़रीफ़ बड़ा मौसमे-बहार हुआ।

उसी ने मुझको डसा साँप की तरह आख़िर
कभी जो शौक़ से मेरे गले का हार हुआ।

साभार : समकालीन साहित्य समाचार

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi