Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्यंग्य किए चली गई धूप और छाया

प्रतीक्षा की समीक्षा

हमें फॉलो करें व्यंग्य किए चली गई धूप और छाया
वीरेन्द्र मिश्
NDND
पत्र कई आए
पर जिसको आना था
वह नहीं आया
-व्यंग्य किए चली गई धूप और छाया।

सहन में फिर उतरा पीला-सा हाशिया
साधों पर पाँव धरे चला गया डाकिया
और रोज-जैसा
मटमैला दिन गुजरा
गीत नहीं गाया
-व्यंग्य किए चली गई धूप और छाया।

भरे इंतजारों से एक और गठरी
रह-रहकर ऊँघ रही है पटेल नगरी
अधलिखी मुखरता
कह ही तो गई वाह!
खूब गुनगुनाया
-व्यंग्य किए चली गई धूप और छाया।

खिड़की मैं बैठा जो गीत है पुराना
देख रहा पत्रों का उड़ रहा खजाना
पूछ रहा मुझसे
पतझर के पत्तों में
कौन है पराया
-व्यंग्य किए चली गई धूप और छाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi