Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईशान कोण में ये करें

हमें फॉलो करें ईशान कोण में ये करें
NDND
ईशान क्षेत्र में शौचालय का निर्माण न करवाएँ। यदि वहाँ शौचालय है तो नकारात्मक ऊर्जा कम करने के लिए प्लास्टिक की बाल्टी में खड़ा नमक भरकर उसे शौचालय में रख दें। कई दिनों बाद जब नमक काला पड़ जाए तो उसे बदल दें।

ईशान क्षेत्र बंद हो और उसे खोल पाना संभव न हो तो वहाँ देवस्थान पर पवित्र नदियों का जल रखें।

साथ ही एक पात्र में हल्दी गाँठे, कमल गट्टा, नमक की डली, थोड़ा सा धनिया एवं देसी कपूर हमेशा रखें।

घर के ईशान क्षेत्र में नित्य थोड़ा सा कपूर जलाएँ।

ईशान क्षेत्र में विवाहित जोड़ों को नहीं सोना चाहिए अन्यथा उनमें मानसिक द्वंद्व होता है।

ईशान कोण में छोटा सा देवस्थान बनवाएँ।

रसोईघर ईशान कोण में ना बनवाएँ।

इस क्षेत्र में अध्ययन कक्ष एवं बच्चों का शयनकक्ष होना शुभ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi