1. घर में ओवरहैड टैंक का स्थान बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए जरूरी है कि इसे वास्तु के अनुसार बनाया जाए। पानी की टंकी हमेशा पश्चिमी या दक्षिण पश्चिम दिशा में होनी चाहिए।
2. यदि ओवरहैड टैंक दक्षिण पश्चिम दिशा में बनाया गया है तो उसे दो फीट ऊँचे स्लैब या चबूतरे पर बनाना चाहिए।
3. वैसे उत्तर पूर्व की दिशा पानी से संबंधित है लेकिन फिर भी इस भाग में ओवरहैड टैंक नहीं बनाना चाहिए क्योंकि इस दिशा को वास्तु के अनुसार किसी भी तरह भारी नहीं होना चाहिए। हालाँकि यहाँ एक छोटी पानी की टंकी रखी जा सकती है।
4. दक्षिण पश्चिम दिशा में बनाया गया ओवरहैड टैंक अशुभ परिणाम देता है। इससे लक्ष्मी की हानि और दुर्घटनाओं की संभावना बनती है। ओवरहैड टैंक का लीक करना भी अशुभफल देता है।