Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

घर में आजमाएँ यह टि‍प्‍स

हमें फॉलो करें घर में आजमाएँ यह टि‍प्‍स
1. घर में रंग रोगन शुरू करने से पहले अपने चश्मे के शीशों पर पारदर्शी फिल्म का टुकड़ा चिपका दें, इस से वह रंग और पॉलिश के धब्बों से बचा रहेगा।

2. खिड़की दरवाजों पर पेंट करते समय उन पर लगे काँच को रंग के धब्बों से बचाने के लिए अखबार के कागज को गीलाकर चिपका दें। रंग सूख जाने पर गरम पानी से इन्हें धो डालें।

3. पेंच या कील गाड़ने से पहले उस की नोंक पर ग्रीस, वेसलीन, मक्खन या कोई और चिकनाई लगाने से वह आसानी से अंदर चली जाएगी।

4. ढीले पड़ गए पेंच को कसने के लिए पेंच को निकाल कर छेद में एक माचिस की तीली घुसा दें फिर पेंच दोबारा कस दें।

5. एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते समय फूल पौधों की कलम को पोलीथीन की थैली में रखें, थैली में फूँक से हवा भर लें और फिर उसे मोड़ कर कसकर उसका मुँह बंद कर दें। थैली में नमी युक्त हवा की मौजूदगी के कारण कलम या पौधा सूखेगा नहीं और इसकी जड़ को हवा लगने का भी खतरा भी नहीं रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi