Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फर्नीचर का रखरखाव ऐसे करें...

हमें फॉलो करें फर्नीचर का रखरखाव ऐसे करें...

WD

ND
आज जहाँ मानवीय जीवन पर फैशन का रंग हर तरफ दिखाई देता है वहीं फर्नीचर भी इस मामले में कम नहीं हैं। आज हर जगह घर-घर में, ऑफिसों में नित नए रंगों और नई-नई स्टाइल्स के फर्नीचर हर घर-ऑफिस की शोभा बढ़ा रहे हैं।

लेकिन अगर आपके घर का फर्नीचर तो बहुत अच्छा है पर आप उसकी उचित देखभाल नहीं करते हैं तो कुछ ही समय बाद आपका फर्नीचर पुराना और गंदा-सा दिखाई देने लगता है। मगर आप अपनी थोड़ी-सी मेहनत और उचित देखभाल करके फर्नीचर को हमेशा नया और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं।

* अगर आपने लकड़ी का फर्नीचर खरीदा है तो कुछ ही समय बाद उसमें दीमक और खटमल अपना घर बनाने लगते है। फर्नीचर को इनसे बचाने के लिए प्रति माह गुनगुने पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट डालकर सफाई करते रहे। इसके आपका फर्नीचर अच्छा रहेगा।

* आजकल बढ़ते फ्लैट्स के रहवास ने कॉकरोच, दीमक और खटमलों को बहुत हवा दे दी है। फ्लैट्स में बनने वाले फर्नीचर और दरवाजे में थोड़े समय बाद ही लकड़ी में ये जंतु अपना ठिकाना बना लेते हैं। ऐसे समय में फर्नीचर की उचित देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में हर दो हफ्ते बाद लक्ष्मण रेखा या लिक्विड कीटनाशकों का प्रयोग करते रहना चाहिए। इससे फर्नीचर में लगने वाले जंतुओं से छुटकारा मिलेगा।

* पॉलिश करने से पूर्व गर्म पानी में सिरका या नींबू का रस डालकर फर्नीचर की साफ-सफाई करें।

* फर्नीचर और घरों के दरवाजों में पड़ी दरारों को भरने के लिए लकड़ी के बुरादे में फेविकोल मिक्स करके लगाएँ और फिर से पॉलिश करें।

* कभी कभार तारपीन के तेल में सिरका मिला लें। घर पर तैयार की गई यह पॉलिश भी बहुपयोगी है। इससे फर्नीचर में होनेवाले जीव-जंतुओं से आपको छुटकारा मिलेगा।

* फर्नीचर पर लगे दाग-धब्बों को नींबू के छिलके या जैतून के तेल से रगड़कर साफ कर लें।

* घर में रखी पुरानी लोहे की अलमारी व स्टील फर्नीचर को पानी की नमी से बचाने के लिए केरोसिन को कपड़े में लगाकर साफ करें। आपकी लोहे की अलमारी और फर्नीचर जंग लगने से बचा रहेगा।

* अगर लोहे की अलमारी अपनी चमक खो चुकी है तो थोड़े से पानी में एक चम्मच मीठा तेल मिलाकर कपड़े से अलमारी साफ कर लें। अलमारी की खोई चमक फिर से लौट आएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi