आजकल मिट्टी के गमलों के अलावा इन दिनों सिरेमिक गमले और पॉट का इस्तेमाल होने लगा है।
इन गमलों में नक्काशी भी की जाती है, जो पौधों की खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं।
मिट्टी के गमलों में पहले के मुकाबले कई तरह के डिजाइनर ट्रेंडी लुक आ रहे हैं।
होम गार्डन में छोटा सा आर्टीफिशियल फाउंटेन लगा कर नेचुरल लुक दे सकते हैं।
गार्डन में किसी कोने में सिरेमिक वर्क, रॉकरी वर्क करवा कर उसके साथ फाउंटेन सेट कर सकते हैं।
आमतौर पर सिरेमिक की बड़ी ट्रे में फाउंटेन बनाए जाते हैं।
उसमें बालू पत्थर, मार्बल, इंपोर्टेंट मार्बल से झरने या जंगल का लुक दे सकते हैं।
फाउंटेन में नोजर लगाकर अट्रेक्टिव लुक दिया जाता है। नोजर से धुआं निकलता, पानी चादर के लुक में दिखाई देता है।