Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रसीले टमाटर के गुणकारी प्रयोग

हमें फॉलो करें रसीले टमाटर के गुणकारी प्रयोग
ND
टमाटर स्वादिष्ट होने के साथ पाचक भी होता है।

पेट के रोगों में इसका प्रयोग औषधि की तरह किया जा सकता है।

जी मिचलाना, डकारें आना, पेट फूलना, मुँह के छाले, मसूढ़ों के दर्द में टमाटर का सूप अदरक और काला नमक डालकर लिया जाए तो तुरंत फायदा होता है।

टमाटर के सूप से शरीर में स्फूर्ति आती है। पेट भी हल्का रहता है।

सर्दियों में गर्मागर्म सूप जुकाम इत्यादि से बचाता है।

अतिसार, अपेंडिसाइटिस और शरीर की स्थूलता में टमाटर का सेवन लाभदायक है।

रक्ताल्पता में इनका ‍निरंतर प्रयोग फायदा देता है।

webdunia
ND
टमाटर की खूबी है कि इसके विटामिन गर्म करने से भी नष्ट नहीं होते।

बेरी-बेरी, गठिया तथा एक्जिमा में इसका सेवन आराम देता है।

ज्वर के बाद की कमजोरी दूर करने में इससे अच्छा कोई विकल्प नहीं।

मधुमेह के रोग में यह सर्वश्रेष्ठ पथ्य है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi