Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मधुश्री राव बनीं भारत की पहली वेब शेफ

हमें फॉलो करें मधुश्री राव बनीं भारत की पहली वेब शेफ
फ्रेम बॉक्स वेब शेफ पहला ऑनलाइन रियेलिटी शो जिसने खाना बनाने के शौकिन लोगों के बीच हलचल मचा दी। इस शो में मजेदार रेसिपी और ऐसे लोगों की कहानियां दिखाई गई हैं, जिन्होंने खाना बनाने के जुनून को बरकरार रखा।

मधुश्री राव (उम्र 22, बेंगलुरु) ने मुकाबले में चार लोगों को हराकर खिताब जीता। मधुश्री ने अपनी रचनात्मकता
से सेलेब्रिटी जज वीर संघवी को प्रभावित किया वही आईटीसी चोला से आए हेड शेफ को अपने तकनीकी ज्ञान से इंप्रेस किया। मुकाबला 24 मार्च को शुरू हुआ जिसमें कई चैलेंज दिए गए और इसमें हर स्टेज पर प्रतिभागी कम होते गए। अंत में मधुश्री ने बाजी मार ली।

इस खिताब को जीतने के बाद मधुश्री 1 लाख रुपए के साथ फ्रेम बॉक्स के साथ अपना खुद का फूड चैनल खोलने का अवसर मिलेगा।

जीत के बाद मधुश्री ने कहा 'खाना बनाने का शौक उन्हें अपनी मां और दादी को देख आया।' शुरुआती दौर में इस शो के लिए वीडियो बनाने में उनके माता-पिता ने बहुत मदद की। उन्होंन कहा, 'ऐसे अवसर मिलने से अब में अपने शौक को व्यवसाय में बदल सकती हूं। बहुत अच्छा सफर रहा सभी के साथ और वीर संघवी जी ने बहुत प्रेरणा दी। यह मेरी ज़िदगी का खुशी और चुनौतीपूर्ण अनुभव था।'

फ्रेम बॉक्स वेब शेफ अक्टूबर 2013 में शुरू हुआ था। यह एक ऐसा मंच है जो खाना बनाने के पैशन को ग्रूम करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi