Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एलियन ग्रह की तस्‍वीरें मिलीं

हमें फॉलो करें एलियन ग्रह की तस्‍वीरें मिलीं
न्यूयॉर्क (भाषा) , मंगलवार, 16 सितम्बर 2008 (23:03 IST)
खगोलविदों ने सूर्य से मिलते जुलते एक तारे का चक्कर लगाने वाले अब तक के पहले ज्ञात एलियन ग्रह की तस्वीरें मिलने का दावा किया है।

टोरंटो विश्वविद्यालय के एक दल ने हवाई के जेमिनी नार्थ दूरबीन से वृहस्पति से आठ गुना बड़े दस गुना अधिक गर्म और कम से कम 30 हजार गुना ज्यादा चमकीले ग्रह का पता लगाया है। यह तारा सूर्य से 85 फीसद अधिक भारी, लेकिन उम्र में उससे 0.1 फीसद से भी कम है। इसकी संभावित आयु 50 लाख वर्ष है। न्यू साइंटिस्‍ट की रिपोर्ट के अनुसार दोनों पृथ्वी से पाँच सौ प्रकाश वर्ष दूर हैं।

खगोलविदों के अनुसार नया संभावित ग्रह अपने तारे के परिक्रमा पथ पर करीब 330 एस्ट्रोनोमिकल इकाई की दूरी पर चक्कर काटता है। हमारे सौर परिवार में सबसे अधिक दूरी पर स्थित ग्रह नेप्च्यून है, जो सूर्य से लगभग 30 एस्ट्रोनोमिकल इकाई की दूरी पर है।

दल के सदस्य रे जयवर्द्धन ने कहा कि यह खोज इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि सूर्य की तरह तारों के ग्रहों के निर्माण में एक से अधिक तरीके काम करते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi