Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया में गद्दाफी की संपत्तियों की छानबीन

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया में गद्दाफी की संपत्तियों की छानबीन
मेलबर्न , सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (13:09 IST)
ऑस्ट्रेलियाई सरकार लीबिया के नेता मुअम्मर गद्दाफी, उनके परिजनों और सहयोगियों की अपने यहाँ संभावित संपत्तियों की छानबीन कर रही है।

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री केविन रूड ने बताया कि सरकार गद्दाफी से जुड़ी संपत्तियों के बारे में पता लगा रही है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि गद्दाफी की संपत्ति यहाँ मौजूद है अथवा नहीं, लेकिन फिलहाल इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

समाचार एजेंसी एएपी के मुताबिक रूड ने कहा कि इस वक्त सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गद्दाफी की संपत्तियाँ दुनिया में जहाँ कहीं भी हैं, उन्हें जब्त किया जा रहा है। इससे पहले स्थानीय समाचार पत्र ‘द सन हेराल्ड’ ने खबर दी थी कि गद्दाफी के बेटों, सैफ-अल- इस्लाम और सादी गद्दाफी ने तेल से बनाए करोड़ों डॉलर ऑस्ट्रेलिया में निवेश किए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को लीबिया पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से लगाए प्रतिबंधों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने कहा कि यह एक बड़ा कदम है। कर्नल कज्जाफी के लिए यह चेतावनी होनी चाहिए कि पूरी दुनिया उन्हें जिम्मेदार ठहराने के लिए तैयार है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi