Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हारवर्ड के डीन ने मांगी माफी

हमें फॉलो करें हारवर्ड के डीन ने मांगी माफी
बोस्टन , शुक्रवार, 31 जनवरी 2014 (19:57 IST)
बोस्टन। हारवर्ड बिजनेस स्कूल के भारतीय मूल के डीन नितिन नोहरिया ने संस्था में छात्राओं और महिला प्रोफेसरों के साथ लिंग के आधार पर पूर्वाग्रह के मामलों पर माफी मांगी है।

नोहरिया ने स्वीकार किया कि हारवर्ड बिजनेस स्कूल ने कई बार छात्राओं और महिलाओं के साथ आक्रामक व्यवहार किया।

उन्होंने कहा, कई ऐसे मौके आए जब हारवर्ड में महिलाओं को अपमानित, अलग-थलग और अप्रिय व्यवहार से गुजरना पड़ा। मैं बिजनेस स्कूल की तरफ से खेद प्रकट करता हूं।

नोहरिया ने कहा, स्‍कूल आपको बेहतर ढंग से ले सकता है और मैं बेहतरी की उम्मीद करता हूं। नई दिल्ली स्थित सेंट कोलम्बस स्कूल और आईआईटी-मुंबई से पढ़ाई करने वाले नोहरिया ने एमआईटी सोलन स्कूल ऑफ मैनजमेंट से पीएचडी की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi