Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिएटल में नहीं होगा आतिशबाजी का शोर

हमें फॉलो करें सिएटल में नहीं होगा आतिशबाजी का शोर
सिएटल , शुक्रवार, 28 जून 2013 (19:18 IST)
सिएटल। विश्वभर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन का आरोप झेल रहे अमेरिका के सिएटल पालट निवासियों को यहां एक घोंसले में रहने वाले चील के दो बच्चों से इतना लगाव है कि उनकी सुरक्षा का ध्यान करते हुए इस बार लेक वॉशिंगटन के किनारे स्वतंत्रता दिवस समारोह में कम शोर वाली आतिशबाजी के इस्तेमाल का निर्णय लिया गया है

स्थानीय ओडबोन सोसाइटी की प्रवक्ता मैरी ब्रसिन ने गुरुवार को बताया कि चील के दो गंजे सिर वाले नन्हे बच्चे लेक वॉशिंगटन के किनारे स्थित एक पेड़ पर रहते हैं। इसी झील में एक तैरते प्लेटफॉर्म से 4 जुलाई को आतिशबाजी की जानी थी लेकिन ये छोटी चीलें अभी उड़ पाने में सक्षम नहीं हैं।

बताया जाता है कि ये चीलें आतिशबाजी से घबराकर घोंसले से बाहर गिर सकती हैं जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी भी हो सकती हैं अथवा उन्हें कोई जंतु अपना शिकार भी बना सकता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi