Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में ऊर्जा संयत्र में विस्फोट, 50 मरे!

हमें फॉलो करें अमेरिका में ऊर्जा संयत्र में विस्फोट, 50 मरे!
न्यूयॉर्क , सोमवार, 8 फ़रवरी 2010 (08:26 IST)
अमेरिका के कनेक्टिकट में एक ऊर्जा संयंत्र में रविवार को हुए जबर्दस्त विस्फोट में करीब 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है। आपदा अधिकारियों ने कहा कि बचाव अभियान जोर-शोर से चल रहा है।

यह विस्फोट कनेक्टिकट नदी के किनारे बसे मिडिलटाउन के एक गैस ऊर्जा संयंत्र में हुआ। यह शहर करीब 40 हजार की आबादी वाला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आसमान में काला धुआँ निकलते हुए देखा गया और धमाका इतना जबर्दस्त था कि कई किलोमीटर दूर तक के घर भी हिल गए।

अधिकारी मृतकों की संख्या के बारे नहीं बता रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। हेलीकॉप्टर एंबुलेंस और दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और युद्धस्तर पर तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। मिडिलसेक्स अस्पताल के ब्रायन अल्बर्ट ने बताया कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi