Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में सूर्य नमस्कार की धूम

हमें फॉलो करें अमेरिका में सूर्य नमस्कार की धूम
वॉशिंगटन , शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2011 (18:06 IST)
भारत में सालों से जारी सूर्य नमस्कार अब दिनोंदिन अमेरिका में भी लोकप्रिय होता जा रहा है और यहाँ के बहुत से शहरों में लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए इस प्राचीन भारतीय योग का सहारा ले रहे हैं।

हिन्दू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस) के अनुसार जनवरी में अमेरिका में 40 राज्यों के 225 शहरों में आयोजित सार्वजनिक सूर्य नमस्कार अभ्यास में दस हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। संगठन हर साल ‘हेल्थ फॉर ह्यूमैनिटी योगाथन’ नाम से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता है।

फ्लोरिडा के ताम्पा मिलपिटास (कैलीफोर्नया) कुपरटिनो (कैलीफोर्निया) नोर्मल (इलिनोइस) और ब्लूमिंगटन (इलिनोइस) के मेयरों ने ‘हेल्थ फॉर ह्यूमैनिटी’ दिवस की घोषणा की जिसे सूर्य नमस्कार योजना भी कहा जाता है। इन जगहों के मेयरों ने लोगों को योगाथंस में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है।

अपने स्वास्थ्य संबंधी एजेंडे के लिए जाने जाने वाले न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने इस योगाथन को ‘शेप अप न्यूयॉर्क’ कार्यक्रम के साथ एकीकृत कर दिया है और लोगों से इसमें सक्रियता से भाग लेने को कहा है।

इस कार्यक्रम में कैलीफोर्निया के 17 पब्लिक स्कूल, 25 विश्वविद्यालय 14 योग स्टूडियों और बहुत से मंदिर शामिल हुए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi