Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अलकायदा वित्तीय रूप से हुआ खस्ताहाल

हमें फॉलो करें अलकायदा वित्तीय रूप से हुआ खस्ताहाल
वाशिंगटन , गुरुवार, 8 अप्रैल 2010 (15:59 IST)
अमेरिका के ओबामा प्रशासन का मानना है कि पिछले कुछ सालों में आतंकवादी संगठन अलकायदा की वित्तीय सेहत अत्यंत खस्ता हुई है जबकि उसके सहयोगी संगठन तालिबान को धन की कोई तंगी नहीं है।

आतंकवादी और वित्तीय खुफिया मामलों के सहायक मंत्री डेविड सी कोहेन ने कहा ‘सबसे जरूरी बात यह है कि पिछले कुछ सालों में अलकायदा की वित्तीय स्थिति अत्यंत खराब हुई है। लेकिन अलकायदा अक्षम नहीं हुआ है और न ही दिवालिया हुआ है। उसकी आर्थिक स्थिति को तब तक कमजोर नहीं किया जा सकता जब तक कि हम लगातार सघन प्रयास नहीं करते हैं।’

कोहेन ने कहा कि अफ्रीका और अरब प्रायद्वीप में सक्रिय अलकायदा से जुड़े गुट हमला करने तथा योजना बनाने में अब अलकायदा के मूल नेटवर्क पर उतना भरोसा नहीं करते।

उन्होंने कहा, ‘ये अलकायदा से जुड़े गुट अपने आपको बनाए रखने के लिए इसके स्थान पर स्वतंत्र तरीके से धन इकट्ठा करने लगे हैं। ये लोग नशीले पदार्थों की तस्करी, फिरौती के लिए अपहरण और वसूली जैसी गतिविधियों में संलिप्त हैं।'

अलकायदा के विपरीत तालिबान को ऐसी किसी वित्तीय चुनौती का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उसके पास लोगों को भर्ती करने तथा प्रशिक्षण सुविधा स्थापित करने तथा हमले करने के पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi