Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईएसआई पाक, अमेरिका की दुश्मन

न्यूयॉर्क टाइम्स की मांग- शुजा पाशा को हटाओ

हमें फॉलो करें आईएसआई पाक, अमेरिका की दुश्मन
वॉशिंगटन , शुक्रवार, 8 जुलाई 2011 (23:35 IST)
आईएसआई को अमेरिका और पाकिस्तान के हितों का दुश्मन करार देते हुए एक प्रमुख अमेरिकी अखबार ने अमेरिका से लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा को उसके प्रमुख के पद से हटाने तथा आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त उसके अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा है कि अमेरिका को पाशा की विदाई जल्द कराने के लिए अपने प्रभाव का उपयोग करने की जरूरत है। उसे पाकिस्तान के सुरक्षा नेतृत्व को यह बता देना चाहिए कि अमेरिका आईएसआई या सेना में जिस किसी को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले के रूप में पहचान करेगा, उसे यात्रा पर रोक जैसे प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा।

एक कड़ा संपादकीय ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष एडमिरल माइक के यह कहने के एक दिन बाद आया कि पाकिस्तान सरकार ने संभवत: जाने-माने पाकिस्तानी पत्रकार सैयद सलीम शहजाद की हत्या करवाई है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसी सप्ताह के प्रारंभ में अपने एक प्रमुख खबर में कहा था कि ओबामा प्रशासन के पास इस नृशंस हत्या में आईएसआई को घेरे में लेने के लिए के पर्याप्त सबूत है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि अमेरिकी अधिकारी कहते हैं कि नई खुफिया सूचनाएं इस ओर इशारा करते हैं कि आईएसआई अधिकारियों ने ही शहजाद का मुंह बंद करने के लिए उस पर हमला करने का आदेश दिया था। ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष एडमिरल माइक मुलेन ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की कि पाकिस्तान सरकार ने हत्या के लिए मंजूरी दी, लेकिन उन्होंने इसे सीधे-सीधे आईएसआई से नहीं जोड़ा।

अखबार ने कहा कि इस हत्या से पत्रकार और शासन के अन्य आलोचक राजनीतिक रूप से संवेदनशील खबरों का खुलासा करने में अनिच्छुक हो जाएंगे। अखबार ने कहा कि आईएसआई अमेरिका के लिए खतरनाक आतंकवाद निरोधक सहयोगी साबित हो रहा है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा है कि इस बात का सबूत है कि उन लोगों का एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को छिपाने में हाथ था तथा आईएसआई ने वर्ष 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमले में मदद की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi