Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईरान ने किया क्रूज मिसाइल का परीक्षण

हमें फॉलो करें ईरान ने किया क्रूज मिसाइल का परीक्षण
तेहरान , सोमवार, 2 जनवरी 2012 (14:37 IST)
ईरान ने नौसेना युद्धाभ्यास के अंतिम दिन सोमवार को सफलतापूर्वक क्रूज मिसाइल गदर का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण होरमुज जलडमरूमध्य के समीप किया गया।

नौसेना के एक प्रवक्ता कमांडर महमूद मुसावी के हवाले से सरकारी संवाद समिति इरना ने बताया कि ईरानी विशेषज्ञों द्वारा निर्मित मिसाइल ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य पर निशाना साध कर इसे भेद दिया। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है जब गदर मिसाइल का परीक्षण किया गया है।

बताया जाता है कि गदर मिसाइल की क्षमता 200 किलोमीटर तक मार करने की है जिसे सामान्यत: मध्यम दूरी की क्रूज मिसाइल माना जाता है। हालांकि इरना ने इसे लंबी दूरी की मिसाइल बताया है।

मुसावी ने इससे पूर्व आईएसएनए संवाद समिति को बताया कि गदर एक अत्याधुनिक मिसाइल है। उन्होंने बताया कि नौसेना आज बाद में दो अन्य प्रकार की मिसाइलों का परीक्षण करेगी।

गदर का निर्माण पूरी तरह ईरान द्वारा किया गया है जबकि आज जिन अन्य दो मिसाइलों का परीक्षण किया जाना है वे चीनी डिजाइन पर आधारित हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi