Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एफबीआई की सूची में अब नौ आतंकी

हमें फॉलो करें एफबीआई की सूची में अब नौ आतंकी
न्यूयॉर्क , सोमवार, 2 मई 2011 (23:21 IST)
अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के खात्मे के साथ एफबीआई की सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की सूची कुछ छोटी हो गई है और इसमें अब नौ आतंकियों के नाम शेष रह गए हैं। अमेरिका में 11 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले के आरोपी 22 लोगों में अब सिर्फ नौ के खिलाफ कार्रवाई बाकी है।

अभी तक शेष नौ आतंकवादियों में अयमान अल जवाहिरी भी शामिल है। वह मिस्र का नेत्र शल्य चिकित्सक है, अलकायदा के प्रमुख के पद पर उसके आसीन होने की संभावना है।

इस संगठन का मुख्य विचारक जवाहिरी है और खुफिया एजेंसियों का मानना है कि 11 सितंबर के आतंकवादी हमले के पीछे इसी का दिमाग था। ओसामा की तरह उसके सिर पर भी 2.5 करोड़ डॉलर का इनाम है। वह दो बार अमेरिकी ड्रोन विमानों के हमले में बच गया है।

उसके बारे में माना जा रहा था कि वह पाक-अफगान सीमा के पास पर्वतीय क्षेत्र में छिपा हुआ है लेकिन एबटाबाद में ओसामा के मारे जाने की घटना ने अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को उसके ठिकाने के में पाकिस्तानी शहर को भी शामिल करने को मजबूर कर दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi