Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एसएंडपी ने किया फैसले का बचाव

हमें फॉलो करें एसएंडपी ने किया फैसले का बचाव
वॉशिंगटन , रविवार, 7 अगस्त 2011 (23:59 IST)
अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को नीचे गिराने वाली एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एस एंड पी) ने रविवार को अपने रिकॉर्ड का बचाव करते हुए कहा कि अमेरिका पर बढ़ते कर्ज के बोझ को देखते हुए यह कदम उठाना जरूरी था।

एसएंडपी के डेविड बीयर्स ने कहा कि देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर लगातार ‘नीचे जाने का’ खतरा मंडरा रहा है और एजेंसी की आलोचना ‘तथ्यों को गलत तरह से प्रस्तुत’ करना है।

इस क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने शुक्रवार को अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग एएए से घटाकर एएप्लस कर दी थी। व्हाइट हाउस ने इसकी खासी आलोचना की थी।

मंदी की दी चेतावनी : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पूर्व शीर्ष आर्थिक सलाहकार ने अमेरिकी क्रेडिट के हालिया अवमूल्यन की आलोचना करते हुए एक नई मंदी की आज चेतावनी दी।

एसएंडपी ने पहली अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग गिराई है, उसकी आलोचना में व्हाइट हाउस काउंसिल ऑफ इकोनॉमिक एडवाइजर्स के पूर्व अध्यक्ष लैरी समर्स भी ओबामा प्रशासन के साथ शामिल हुए। बहरहाल, समर्स ने कहा कि एसएंडपी पर आरोप मढ़ने से बेहतर होगा कि अमेरिकी नेता आर्थिक बहाली की रफ्तार तेज करने पर अपना ध्यान केन्द्रित करें और डबल-डिप मंदी से बचकर अमेरिकी नागरिकों को कार्यस्थल तक लाएं।

उन्होंने ओबामा के 2009 के 800 अरब डॉलर के अर्थव्यवस्था बहाली पैकेज का समर्थन करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर मंदी का खतरा है, लेकिन ईश्वर ही जानता है कि अगर हमने इन नीतियों पर अमल नहीं किया होता तो जो 1930 के दशक में हुआ हम उसके एक और संस्करण से रूबरू होते। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi