Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑनलाइन पाठकों की संख्या बढ़ी

मुद्रित संस्करण पीछे

हमें फॉलो करें ऑनलाइन पाठकों की संख्या बढ़ी
वॉशिंगटन , बुधवार, 31 अक्टूबर 2012 (00:39 IST)
FILE
अमेरिकी दैनिक समाचार पत्रों के ऑनलाइन पाठकों की संख्या में गत छह महीने के दौरान वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन यह बढ़ोतरी प्रिंट संस्करण के पाठकों की संख्या में आई कमी को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है।

ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) ने कहा कि 30 सितम्बर तक के गत छह महीने के आंकड़ों के अनुसार दैनिक समाचार पत्रों के प्रिंट और डिजिटल संस्करणों के प्रसार में 0.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि रविवारीय संस्करण के प्रसार में 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

उद्योग समूह ने कहा कि समाचार पत्रों के कुल प्रसार में डिजिटल प्रसार का योगदान 15.3 प्रतिशत है, जो इस वर्ष शुरू में 14.2 प्रतिशत था तथा सितम्बर 2011 में 9.8 प्रतिशत था। डिजिटल प्रसार में टैबलेट और स्मार्टफोन एप्स, ऑनलाइन रेपलिकाज, मीटर्ड या सीमित पहुंच वाली वेबसाइट या ईरीडर संस्करण शामिल हैं।

एबीसी ने इस वर्ष 613 दैनिक ओर 528 रविवारीय समाचार पत्रों के डिजिटल और प्रिंट पाठकों की संख्या की गणना शुरू की थी। इसमें 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' 15 लाख मुद्रण और 794000 डिजिटल पाठकों के साथ शीर्ष अमेरिकी दैनिक है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi