Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओसामा बिन लादेन के मरने की खबर से राहतःकैमरन

हमें फॉलो करें ओसामा बिन लादेन के मरने की खबर से राहतःकैमरन
लंदन , सोमवार, 2 मई 2011 (17:49 IST)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की मौत विश्वभर के लिये बडी राहत है।

कैमरन ने एक बयान जारी करके कहा कि लादेन के मरने की खबर दुनियभर के लिए राहत देने वाली होगी। उन्होंने कहा है कि विश्व के लिए आतंक का पर्याय रहा लादेन हजारों लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार था। दुनिया के सबसे बडे 9/11 के आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए भी लादेन ने ही साजिश रची थी।

उल्लेखनीय है कि 11 सितम्बर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए दुनिया के सबसे बड़े हमले में हजारों की संख्या में लोग मारे गए थे। इसके अलावा लादेन ने दुनिया में असंख्य हमले करके कई परिवारों को हमेशा-हमेशा के लिए बर्बाद कर दिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi