Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कसाई, वेटर, रिपोर्टर दस खराब नौकरियों में

सॉफ्टवेयर इंजीनियर सबसे अच्छी नौकरी

हमें फॉलो करें कसाई, वेटर, रिपोर्टर दस खराब नौकरियों में
न्यूयॉर्क , गुरुवार, 12 अप्रैल 2012 (17:51 IST)
FILE
कसाई, वेटर, बर्तन मांजने वाला और रिपोर्टर, मोटे तौर पर इनके काम में भले ही कोई समानता नजर नहीं आए लेकिन एक परामर्श फर्म ने इन्हें दुनिया की दस सबसे खराब नौकरियों में शामिल किया है।

अमेरिकी परामर्शक फर्म करियर कास्ट ने अपने एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला है और सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 2012 की सबसे अच्छी नौकरी माना है। राहत की बात यह है कि भारत में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अच्छी खासी संख्या में है।

इस सालाना सर्वेक्षण में कुल मिलाकर 200 नौकरियों को पांच मानकों के आधार पर श्रेष्ठ से बदतर आंका गया है। इन मानकों में शारीरिक श्रम, कामकाजी माहौल, आय, तनाव व नियुक्ति प्रक्रिया शामिल है।

यह अलग बात है कि सर्वेक्षण मुख्यत: अमेरिका की नौकरियों पर आधारित है और इसमें अमेरिकी श्रम सांख्यिकी ब्यूरो तथा अन्य एजेंसियों के आंकड़ों को आधार बनाया गया है।

इस अध्ययन में सबसे बदतर नौकरियों में अखबार के रिपोर्टर को पांचवें स्थान पर रखा गया है। इस में ऊपर क्रमश: लकड़हारा, डेयरी किसान, एनॉलिस्टड सैनिक तथा ऑइल रिग कर्मचारी को रखा गया है।

इसके अलावा वेटर, मीटर रीडर, बर्तन धोने वाले, कसाई तथा ब्रॉडकास्टर को भी इसी तरह के काम की श्रेणी में रखा गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi