Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्लिंटन अपने फाउंडेशन की जाँच को तैयार

हमें फॉलो करें क्लिंटन अपने फाउंडेशन की जाँच को तैयार
न्यूयॉर्क (भाषा) , बुधवार, 19 नवंबर 2008 (20:20 IST)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अपनी पत्नी हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री नामित होने की स्थिति में सघन जाँच के लिए क्लिंटन फाउंडेशन की भावी धर्मार्थ और व्यापारिक गतिविधियों का खाका पेश करने का प्रस्ताव दिया है।

क्लिंटन के करीबी सहयोगियों के हवाले से वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति पहली बार अपने फाउंडेशन के पूर्व दाताओं के नाम जाहिर करने को राजी हो गए हैं।

उल्लेखनीय है नए प्रशासन में महत्वपूर्ण पद के लिए हिलेरी क्लिंटन के नाम पर विचार किया जा रहा है। अखबार के अनुसार नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा और क्लिंटन दपंति के सहयोगियों का दल पिछले दो दिनों से इस मुद्दे पर बातचीत कर रहा है।

सहयोगियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि हिलेरी ने अभी इस बारे में फैसला नहीं किया है कि विदेश मंत्री पद की पेशकश किए जाने की स्थिति में वे इसे स्वीकार करेंगी या नहीं।

बातचीत का मकसद उन चिंताओं को दूर करना है कि पूर्व राष्ट्रपति के वैश्विक कारोबार और सामाजिक गतिविधियों के कारण निजी वित्तीय हित तथा ओबामा प्रशासन की विदेश नीति में कहीं टकराव उत्पन्न नहीं हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi