Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चरमपंथियों का हौसला बढ़ेगा-बेनजीर

हमें फॉलो करें चरमपंथियों का हौसला बढ़ेगा-बेनजीर
कराची (भाषा) , रविवार, 4 नवंबर 2007 (22:12 IST)
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के देश में आपातकाल लगाने से जुड़े गैर लोकतांत्रिक फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने कहा है कि इस कदम से केवल इस्लामी चरमपंथियों का हौसला बढ़ेगा।

आठ साल का निर्वासन खत्म कर हाल में वतन लौटी और दो बार देश के प्रधानमंत्री पद को संभाल चुकी बेनजीर ने कहा कि वह राष्ट्रपति मुशर्रफ की इस बात से सहमत हैं कि देश अस्थिरता की कगार पर खड़ा है, लेकिन उन्हें लगता है कि आपातकाल लगाना कोई समाधान नहीं है।

आपातकाल की घोषणा के बाद बीती रात दुबई से कराची पहुँची पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक जनरल मुशर्रफ इस फैसले को नहीं पलटते तब तक निष्पक्ष चुनाव कराना काफी मुश्किल होगा।

मुशर्रफ के राष्ट्र को संबोधित करने से जुड़े भाषण पर बिंदु दर बिंदु हमला बोलते हुए बेनजीर ने कहा- मैं उनकी इस बात से सहमत हूँ कि हम राजनीतिक संकट का सामना कर रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसका समाधान तानाशाही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi