Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जैक्सन के घर मिली बेहोशी की दवा

हमें फॉलो करें जैक्सन के घर मिली बेहोशी की दवा
लॉस एंजिल्स (भाषा) , शनिवार, 4 जुलाई 2009 (14:11 IST)
माइकल जैक्सन के घर से बेहोशी की शक्तिशाली दवा प्रोपोफाल मिली है, जिससे गायक की मौत में दवाइयों की भूमिका पर एक बार फिर सवाल उठ गए हैं।

लॉस एंजिल्स टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि बाजार में डिप्रिवैन के नाम से मिलने वाली दवाई उन दवाइयों और चिकित्सीय सबूतों में से एक है, जो जैक्सन के होलंबी हिल्स स्थित निवास से मिले हैं।

प्रोपोफाल एक शक्तिशाली दवाई है, जो शल्य चिकित्सा के पूर्व व्यक्ति को बेहोश करने के लिए दी जाती है।

बेहोश करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में लाई जाने वाली दवाइयों में से एक अत्यंत शक्तिशाली प्रोपोफाल सिर्फ चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों को मिलती है।

जैक्सन की पिछले सप्ताह संदिग्ध दिल के दौरे के बाद मौत हो गई थी, जिसके कारणों की खोज करने वाली रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

इसी बीच जैक्सन की मृत्यु की जाँच में कैलिफोर्निया के एटॉर्नी जनरल का कार्यालय और अमेरिकी औषध प्रवर्तन प्रशासन भी जुट गया है।

अधिकारी उन सभी चिकित्सकों और उन्हें मिलने वाली दवाइयों के जरिए का रिकार्ड बनाने में जुट गए हैं, जिन्होंने जैक्सन का उपचार किया था।

जैक्सन की मौत में दवाइयों की भूमिका अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन उनके सहयोगियों ने उनकी दवाओं पर निर्भरता के बारे में बताया है।

जैक्सन के साथ जुड़ी एक पंजीकृत नर्स शैरिलीन ली ने बताया कि जैक्सन डिप्रिवैन के नुकसानों के बारे में जानने के बाद भी नींद न आ पाने के कारण यह दवा माँगते थे। ली जैक्सन की मौत के तीन महीने पहले उनके साथ थीं।

उन्होंने बताया कि जैक्सन कहते थे कि मैं सोना चाहता हूँ, तुम नहीं समझोगी। मैंने उनसे कहा था कि अगर आप इसे लेंगे तो उठ नहीं पाएँगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi