Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तालिबान के खिलाफ तेज होगी लड़ाई

हमें फॉलो करें तालिबान के खिलाफ तेज होगी लड़ाई
कोपनेहेगन , मंगलवार, 31 अगस्त 2010 (10:43 IST)
अफगानिस्तान में तैनात विदेशी सैन्य बलों के प्रमुख ने कहा है कि तालिबान के खिलाफ चल रही लड़ाई को अगले कुछ दिनों में और अधिक आक्रामक किया जाएगा।

नाटो के सचिव जनरल एंडर्स फाग रासमुसेन ने एक साक्षात्कार में बताया कि आने वाले कुछ महीनों और सप्ताहों में तालिबान के खिलाफ ज्यादा आक्रामक तरीके से लड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम इस समय बहुत ही निर्णायक क्षण में है। हमने अभी तालिबान के खिलाफ चल रही लड़ाई के लिए और अधिक सैनिकों को वहाँ भेजा है। जिसका सीधा मतलब है उनके खिलाफ मजबूती से लड़ना लेकिन दुर्भाग्यवश और अधिक नुकसान उठाने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना भी है।

रासमुसैन ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई को तेज करना एक तरह से युद्ध रणनीति का हिस्सा है जिसका मकसद तालिबान को उसके गढ़ हेलमंड प्रांत और कंधार से उखाड़ फेंकना है।

उन्होंने कहा कि कार्रवाई में आक्रामकता को बढ़ाना हमारे लिए आवश्यक हो गया है ताकि हम अफगान सुरक्षाकर्मियों को उनकी जिम्मेदारी सौंप सके। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi