Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूतावास पर हमला, अमेरिका ने लीबिया भेजे युद्धपोत

हमें फॉलो करें दूतावास पर हमला, अमेरिका ने लीबिया भेजे युद्धपोत
वॉशिंगटन , गुरुवार, 13 सितम्बर 2012 (12:03 IST)
PTI
अमेरिका ने बेनगाजी में हुए हमले में अपने राजदूत के मारे जाने के बाद दो युद्धपोत लीबिया भेजे और त्रिपोली में अपने दूतावास की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने 50 सदस्यीय मरीन दल को मुस्तैद कर दिया है।

मंगलवार को बेनगाजी में वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले में एक अमेरिकी राजनयिक और तीन अन्य अमेरिकियों के मारे जाने के बाद पोत और मरीन दल भेजने का निर्णय किया गया।

एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि दो युद्धपोतों को लीबिया के आसपास रहने के लिये भेजा गया है। यह महज सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम है।

पेंटागन के प्रवक्ता जॉर्ज लिटल ने कहा कि सुरक्षा के लिए उठाए गए यह कदम न सिर्फ तार्किक हैं बल्कि दूरदर्शी भी हैं।

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तुरंत दुनिया भर में अमेरिकी दूतावासों की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दे दिए और बेनगाजी में हुए हमले की निंदा की। यह हमला 2001 में न्यूयार्क और वाशिंगटन पर हुए हमले की बरसी के दिन किया गया।

नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि सेना आंतकवाद निरोधक सुरक्षा दस्ते के एक बेड़े (फ्लीट एंटी टेरेरिज्म सिक्योरिटी टीम) को लीबिया भेज रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi