Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूसरे कार्यकाल का हकदार हूं-ओबामा

हमें फॉलो करें दूसरे कार्यकाल का हकदार हूं-ओबामा
वॉशिंगटन , सोमवार, 6 फ़रवरी 2012 (11:00 IST)
अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों से अभिभूत राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए। नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में फिर से चुने जाने के लिए अभियान चला रहे ओबामा ने एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं दूसरे कार्यकाल में चुने जाने का हकदार हूं।

*आर्थिक आंकड़ों को देख अभिभूत ओबामा
*दोबारा राष्ट्रपति बनने की चाहत
*ओबामा ने कहा हमने अर्थव्यवस्था सुधार

वर्ष 2009 में अपने एक इंटरव्यू के दौरान की गई टिप्पणियों के जवाब में ओबामा ने यह बात कही। तब उन्होंने कहा था कि यदि अर्थव्यवस्था नहीं सुधरती तो वह एक ही बार राष्ट्रपति पद पर रहना चाहेंगे।

उस समय उन्होंने कहा था कि अगर तीन साल में मैं ऐसा नहीं कर सका तो एक साल ही रहूंगा। ओबामा ने अपने साक्षात्कार में ताजा आंकड़ों का हवाला दिया जिसमें अर्थव्यवस्था में सुधार की बात झलकती है।

राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी उत्पादन में बढ़त हुई है इसलिए हमारी सभी उत्पादन इकाइयों में फिर से निर्माण शुरू हो गया है और विदेशों में बिक्री हो रही है। उन्होंने कहा कि हमने प्रगति की है और इस समय यह सुनिश्चित करना है कि हम उस दिशा में नहीं मुड़ जाएं जहां से प्रगति बाधित हो सकती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi