Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देवी की मूर्ति से रिसा शहद

हमें फॉलो करें देवी की मूर्ति से रिसा शहद
जोहान्सबर्ग , सोमवार, 9 नवंबर 2009 (12:25 IST)
भारत से आयातित एक हिंदू देवी की मूर्ति में से शहद निकलने की खबर यहाँ जंगल की आग की तरह फैल गई है। यहाँ से 30 किलोमीटर दूर भारतीय आबादी वाले उपनगर लेनासिया में इस मूर्ति को देखने के लिए श्रद्धालुओं का ताँता लग गया है।

इस प्रकार की बातों को संदिग्ध नजर से देखने वाले पुजारी पंडित योगेश आयरज्ञ भी अब खुद इसे एक दैवी संकेत मान रहे हैं।

संगमरमर की मूर्ति में से शहद निकलने का यह सिलसिला पिछले महीने हुए पहले नवरात्र को शुरू हुआ था और उसके बाद से यह लगातार जारी है।

आयरज्ञ और उनकी पत्नी उषा इस शहद को हर रोज साफ करते हैं, लेकिन अगले दिन मूर्ति के हाथों पर फिर से शहद की नई मोटी परत जमी पाते हैं। यह मूर्ति इनके घर के मंदिर में ही है।

मूल रूप से मॉरीशस के रहने वाले पंडित आयरज्ञ का विश्वास है कि यह किसी दैवी शक्ति की ओर से इस बात का संकेत है कि उन्हें लोगों को आपस में जोड़ने के अपने अभियान को जारी रखना चाहिए।

उन्होंने बताया यह मूर्ति अम्बे एंटरप्राइजेज के गोदाम में एक साल से अधिक समय से पड़ी हुई थी, जो भारत से चीजें आयात करती है। इसी दौरान उषा की नजर इस पर पड़ी। उसे लगा कि इस मूर्ति को अपने घर के पीछे वाले छोटे मंदिर में लगाना चाहिए। (भाषा)

2
Share this Story:

Follow Webdunia Hindi