Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान के शहरों में बहाल हुई बिजली

हमें फॉलो करें पाकिस्तान के शहरों में बहाल हुई बिजली
इस्लामाबाद , सोमवार, 25 फ़रवरी 2013 (17:22 IST)
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछली रात राष्ट्रीय ग्रिड के ठप पड़ जाने के कारण देश के ज्यादातर हिस्सों में कई घंटों तक अंधेरा छा गया था लेकिन अब देशभर के कई इलाकों में फिर से बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने सबसे बड़े शहरों जैसे कि कराची, लाहौर और इस्लामाबाद के कई इलाकों में फिर से बिजली बहाल कर दी। इन सभी चारों प्रांतों के कई क्षेत्रों में बिजली नहीं थी।

प्रधानमंत्री परवेज अशरफ ने इस स्थिति का जायजा लिया। राष्ट्रव्यापी बिजली की कमी की यह दुर्लभ समस्या रविवार को रात 11.30 बजे से शुरू हुई थी। अधिकारियों ने इसके लिए दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के एक प्रमुख बिजली संयंत्र में तकनीकी खामियों को जिम्मेदार बताया है।

दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में बिजली कंपनी एचयूबीसीओ की निजी तौर पर संचालित 1,200 मेगावॉट की बिजली संयंत्र में कुछ गड़बड़ी आ गई थी जिसके कारण पिछली रात को बिजली की आपूर्ति बाधित हुई।

इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जावेद परवेज ने कहा कि इसके कारण मंगला और तारबेला हाइड्रोपावर परियोजनाओं पर भार बढ़ा जिससे वे भी ठप पड़ गए।

परवेज ने कहा कि मंगला और तारबेला बिजली परियोजनाओं से पुन: बिजली उत्पादन शुरू हो गया और ऐसे भी प्रयास किए जा रहे हैं कि शहरों को कई चरणों में बिजली मुहैया कराई जाए।

टेलीविजन समाचार चैनलों के मुताबिक इस कटौती से देश का लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्र प्रभावित हुआ। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi