Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक ने कश्मीर पर रुख बदला

हमें फॉलो करें पाक ने कश्मीर पर रुख बदला
इस्लामाबाद (भाषा) , मंगलवार, 8 अप्रैल 2008 (22:26 IST)
पाकिस्तान की नई सरकार ने कश्मीर मुद्दे को ठंडे बस्ते में डालने की संभावना खारिज की है, लेकिन कहा है कि वह टकराव प्रबंधन से टकराव निपटारा की तरफ कदम बढ़ाने के लिए भारत के साथ व्यापार को एक माध्यम के रूप में उपयोग करने का भिन्न रुख अपनाने में नहीं हिचकिचाएगी।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि कश्मीर मुद्दा समग्र वार्ता के एजेंडा पर है। यह शांति और सुरक्षा और स्थिरता के बाद शीर्ष मुद्दों में से है। यह वहाँ बरकरार रहेगा।

कुरैशी ने कहा कि दूसरी तरफ हम महसूस करते हैं कि ऐसे क्षेत्र हैं व्यापार जैसे क्षेत्र जहाँ हमें अपने परस्पर फायदे और हित में हमें आगे बढ़ने की जरूरत है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि आधिकारिक चैनलों के माध्यम से दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय व्यापार एक अरब डॉलर से ज्यादा का है। उन्होंने इसके साथ ही यह भी माना कि दोनों देशों के बीच अनौपचारिक व्यापार भी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi