Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फैशन स्कॉलरशिप शुरू करेंगी ब्रूनी

हमें फॉलो करें फैशन स्कॉलरशिप शुरू करेंगी ब्रूनी
लंदन (भाषा) , रविवार, 6 सितम्बर 2009 (18:41 IST)
फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी फैशन जगत में अपना भविष्य संवारने की तमन्ना रखने वाले गरीब परिवार के युवाओं के लिए जल्द ही एक छात्रवृत्ति शुरू करने जा रही है।

कार्ला ब्रूनी-सरकोजी फाउंडेशन अगले साल 30 हाई स्कूलों से प्रथम ‘ब्रूनी स्कॉलर्स’ का चयन करने जा रही है। इनमें से कुछ को प्रतियोगिता परीक्षा में पास करने में मदद देते हुए अतिरिक्त ट्यूशन करने के लिए धन उपलब्ध कराया जाएगा।

द संडे टाइम्स की खबर के मुताबिक कुछ मामलों में निजी संस्थानों के फीस और छात्रों के रहने के खर्च को फाउंडेशन वहन करेगी। कुछ छात्रों को विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी धन दिया जा सकता है।

फाउंडेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यह फाउंडेशन पिछड़े हुए ग्रामीण इलाकों सहित देशभर में युवाओं को सहायता उपलब्ध कराएगा। इस कार्य में फैशन डिजाइनर जीन पॉल गाउल्टियर ब्रूनी की सहायता कर रहे हैं।

बहरहाल, इससे पहले ब्रूनी की योजना परवान चढ़े, इसकी आलोचना करते हुए बांडी शहर के मेयर गिलबर्ट रोजर ने कहा कि सरकोजी उनकी छवि का इस्तेमाल अपनी छवि को दुरूस्त करने के लिए कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi