Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीपी तेल का बहाव रोकने में सफल

हमें फॉलो करें बीपी तेल का बहाव रोकने में सफल
न्यू ऑर्लियन्स , शुक्रवार, 16 जुलाई 2010 (10:00 IST)
ब्रिटेन की तेल कंपनी 'ब्रिटिश पेट्रोलियम' ने तीन माह में पहली बार मैक्सिको की खाड़ी में हो रहे तेल के रिसाव को रोका है। उसने तेल का रिसाव रोकने की उम्मीद में कुछ परीक्षण शुरू किए हैं।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष केंट वेल्स ने घोषणा की कि जिस कुएँ से रिसाव हो रहा है उस पर लगाए गए ढक्कन के अंतिम तीन वॉल्व बीपी के इंजीनियरों ने बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद समुद्र में कोई रिसाव नहीं हो रहा है।

वेल्स ने कहा कि मैं यह देख कर बहुत रोमांचित हूँ कि मैक्सिको की खाड़ी में तेल बह कर नहीं जा रहा है। बहरहाल, उन्होंने चेतावनी भी दी कि यह 48 घंटे के परीक्षण की शुरुआत है और इससे भूमिगत कुएँ की स्थिति का पता लगाया जाएगा।

तेल के रिसाव से निराश खाड़ी वासियों के लिए यह घोषणा उत्साहजनक है क्योंकि देश के इतिहास की इस सर्वाधिक भीषण पर्यावरण आपदा की वजह से खाड़ी वासियों की आजीविका का सबसे बड़ा संसाधन प्रभावित हुआ है। पिछले करीब 13 सप्ताह से तेल का रिसाव हो रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi