Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रिटेन का गाँव बिकने को तैयार

हमें फॉलो करें ब्रिटेन का गाँव बिकने को तैयार
लंदन (भाषा) , रविवार, 8 मार्च 2009 (15:00 IST)
अब आप सेवानिवृत्ति के बाद अपने खुद के गाँव में बसने, वहाँ समय बिताने, अपने ही स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आनंद लेने और शाम को टहलते हुए निजी दुकानों से वस्तुएँ खरीदने की कल्पना कर सकते हैं।

आपकी यह कल्पना असलियत में बदल सकती है, बशर्ते आपके पास खर्च करने के लिए 2.25 करोड़ पौंड हों क्योंकि इस कीमत से आप ब्रिटेन का एक पूरा गाँव खरीद सकते हैं। इस गाँव में एक दुकान और एक क्रिकेट क्लब भी है और यह इस तय राशि में बिकने के लिए तैयार है।

नॉर्थ वेसेक्स डाउंस में स्थित इस ऐतिहासिक गाँव लिंकनहोल्ट में 22 घर और कॉटेज हैं। यह कुल 2000 एकड़ क्षेत्र में फैला है। यह बिकने के लिए इसी महीने तैयार हो जाएगा।

दि डेली टेलीग्राफ के अनुसार गाँव की कीमत के साथ ही क्रिकेट का पिच, पैवेलियन, एक बड़ा तीन मंजिला भवन और एक दुकान है। दो परिसंपत्तियाँ कृषकों से जुड़ी हैं। एक खेत तथा शिक्षण केंद्र भी इस गाँव में बना हुआ है।

इस गाँव में एक गिरिजाघर सेंट पीटर्स भी है जो 12वीं शताब्दी में बना है लेकिन यह गाँव की संपत्ति का हिस्सा नहीं है। यहाँ आज भी हर महीने तीसरे रविवार प्रार्थनाएँ होती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi