Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रिटेन के लोग सबसे कामुक

हमें फॉलो करें ब्रिटेन के लोग सबसे कामुक
एक नए अध्ययन में पाया गया है कि किसी भी बड़े औद्योगिक पश्चिमी देश के मुकाबले ब्रिटेन के लोग सबसे अधिक कामुक होते हैं। साथियों की संख्या आकस्मिक यौन संबंध आदि के एक अंतरराष्ट्रीय इंडेक्स पर ब्रिटेन ने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस, नीदरलैंड, इटली और जर्मनी को पीछे छोड़ दिया।

इस अध्यन के मुताबिक विवाहेतर यौन संबंध के प्रति मजहबी मान्यता में क्षरण, महिलाओं के लिए बराबरी का वेतन एवं अधिकार में बढ़ोतरी और उच्च यौन लोकप्रियता की संस्कृति जैसे कारकों से ब्रिटेन को यह दर्जा हासिल हुआ है।

अध्ययन में शामिल शोधकर्ताओं का कहना है कि ब्रिटेन ने जिस प्रकार का उच्च स्कोर हासिल किया है, उसे समाज में यौन उन्मुक्तता की बढ़ती प्रवृत्ति से जोड़कर देखना चाहिए।

यह अध्ययन करने वाले इलिनायस के ब्रॉडले विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विषय के प्रोफेसर डेविड स्मिट ने कहा ऐतिहासिक रूप से महिलाओं के अल्पकालिक यौन संबधों का दमन किया गया है और जब पुरुषों के अल्पकालिक यौन संबंधों की बात आती है तो हर तरह के दोहरे मापदंड अपनाए गए, जिसे स्वीकार किया गया, लेकिन महिलाओं का नहीं।

यह अध्ययन 48 देशों के 14 हजार लोगों से पूछे गए सवालों के आधार पर किया गया। उत्तरदाताओं से प्रश्नावली में उनके साथियों की संख्या एक रात में यौन संबंधों की बारंबारता और उनके रुख के सबंध में पूछा गया।

इस अध्ययन के अनुसार सबसे अधिक कामुक लोगों के वरीयता क्रम में ब्रिटेन के बाद दूसरे नंबर पर 51 प्रतिशत औसत के साथ फिनलैंड है, जबकि सबसे निचली पायदान पर 19 प्रतिशत औसत के साथ ताइवान है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi