Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भूतों से भरा है लंदन, इमारतें करती हैं छलावा

हमें फॉलो करें भूतों से भरा है लंदन, इमारतें करती हैं छलावा
लंदन , शुक्रवार, 2 मार्च 2012 (16:17 IST)
PR
अमेरिका के एक अखबार ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन की आलोचना करते हुए इस शहर को हिंसक, गुस्सैल और क्रूर शहर बताया है। अखबार में ‘ओह लंदन, यू ड्रामा क्वीन’ के शीषर्क से प्रकाशित हुए इस लेख में ब्रिटेन के एक लेखक ने कहा है कि लंदन भूतों से भरा हुआ है और यहां की इमारतें छलावा करती हैं।

लेखक चाइना मीवेल ने कहा है कि लंदनवासी युवाओं के प्रति कठोर नजरिया रखते हैं, पुलिस नृशंस, अदालतें क्रूर और समाज नस्लवादी है।

लेख में कहा गया है कि लंदनवासी वहां के युवाओं को खा जाना चाहते हैं। इसमें कहा गया है कि अगर आप देखना चाहते हैं कि लंदन अपने युवाओं से कितनी नफरत करता है तो आप वहां के युवाओं को सार्वजनिक जगहों पर संगीत बजाता हुआ देख सकते हैं।

वहीं लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता ने डेली टेलीग्राफ को बताया कि लंदन दुनिया का सबसे अच्छा शहर है और यह और भी बेहतर होता जा रहा है। यहां जुर्म कम हुआ है और परिवहन सुधर रहा है।

लंदन ओलिंपिक पर कटाक्ष करते हुए लेखक ने कहा है कि इसकी सुरक्षा की तैयारियां मनहूसियत वाली हैं, हेलीकॉप्टरों में हमलावर बैठे होंगे, टेम्स में युद्धपोत रहेंगे और यह शहर कब्रगाह बन जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi