Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मम्मी मैडोना को पूछ रही है मर्सी

हमें फॉलो करें मम्मी मैडोना को पूछ रही है मर्सी
लंदन (भाषा) , सोमवार, 6 अप्रैल 2009 (21:38 IST)
गोद लेने के मामले में मलावी की अदालत द्वारा पॉप स्टार मैडोना को रोकने के बाद चार वर्षीय मर्सी जेम्स कथित रूप से बहुत परेशान हैं। वह कह रही है कि मैडोना ही उसकी माँ हैं।

सन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक न्यायिक लड़ाई में हारने के कारण मैडोना के मलावी से जाने के बाद मर्सी घबराई हुई है। वह इस वक्त कोंडानानी चिल्ड्रेन होम अनाथालय में रह रही है।

गौरतलब है कि मैडोना मर्सी को गोद लेना चाहती थीं, लेकिन अदालत ने इस सिलसिले में दायर अर्जी को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि याची मलावी की नागरिक नहीं हैं।

अनाथालय की प्रमुख ऐनी चिखवाजा ने कहा कि मर्सी समझ नहीं पा रही है कि उसका नया परिवार आखिर कहाँ चला गया।

उन्होंने कहा मर्सी के लिए यह सब बहुत तकलीफ भरा है। उसने अपने नए परिवार से रिश्ता जोड़ लिया था और वह मैडोना के बारे में कहती है कि मेरी मम्मी कहाँ है।

हालाँकि ऐनी को भरोसा है कि मैडोना एक दिन मर्सी को जरूर ले जाएँगी। उन्होंने मैडोना की बात दोहराते हुए कहा कि पॉप स्टार अनाथ मर्सी को अपने साथ रखने के लिए सब कुछ करेंगी।

मैडोना के एटार्नी एलन चिनुला ने कहा है कि मैडोना ने मलावी से रवाना होने से पहले सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi