Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मलेशियाई एयरपोर्ट में सुरक्षा सख्‍त

हमें फॉलो करें मलेशियाई एयरपोर्ट में सुरक्षा सख्‍त
कुआलालंपुर , सोमवार, 31 मार्च 2014 (22:23 IST)
FILE
कुआलालंपुर। विमान एमएच370 के लापता होने के आलोक में मलेशियाई अधिकारियों ने नए सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं, जिनके अनुसार चालक और सह-चालक को उस समय भी काकपिट में अकेले रहने की इजाजत नहीं दी गई है जब उनमें से एक शौचालय गया हो।

नए नियम-कायदों के तहत, मलेशियाई हवाई अड्डों पर आकाश में और जमीन में विमान सुरक्षा कठोर कर दी गई है। इस बाबत कठोर निर्देश दिए गए हैं कि चालक दल के कितने सदस्य काकपिट में रहेंगे।

मलेशिया एयरलाइन्स और मलेशिया एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स बरहाद (एमएएचबी) ने कहा है कि चालक और सह-चालक को उन हालात में भी अब काकपिट में अकेले रहने की इजाजत नहीं होगी जब उनमें से कोई शौचालय गया है।

जब तक चालक या सह-चालक रेस्ट रूम से लौट नहीं आता, केबिन क्रू के किसी सदस्य को काकपिट में रहना होगा। नए नियम-कायदे के अनुसार काकपिट में खाना लाते समय फ्लाइट अटेंडेंट को दरवाजे पर निगरानी के लिए खड़ा रहना होगा ताकि कोई यात्री प्रतिबंधित इलाके में प्रवेश नहीं कर जाए।

जमीन पर एमएएचबी ने किसी अंतरराष्ट्रीय उड़ान में सवार होने वाले शख्स को दो ‘मेटल डिटेक्टर’ और एक ‘बॉडी सर्च’ से गुजरना अनिवार्य कर दिया है।

अब यात्रियों को स्कैनिंग के लिए अपने जूते, बेल्ट, जैकेट और सेलफोन तथा लैपटाप कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरणों को अलग करना होगा। विमान में बोतलबंद पानी लाने पर रोक लगा दी गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi